29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- चोरी की बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार, बाइक को यूपी में बेचने के लिए जा रहा था

वायस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह):- CIA थ्री टीम ने सनौली रोड उग्राखेड़ी मोड़ पर एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया।CIA थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक एचएफ डिलक्स बाइक पर सवार होकर शहर की और से सनौली रोड होते हुए यूपी की तरफ जाएगा। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत सनौली रोड उग्राखेड़ी मोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच करनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात संदिग्ध किस्म का एक युवक शहर की और से बाइक पर आते हुए दिखाई दिया

पुलिस टीम ने नाके पर बाइक को रूकवाकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान बिट्टू पुत्र रामकुमार निवासी बिघना जीन्द के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक गत मई में पीपल वाली मंडी कच्चा कैंप में एक घर के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में पवन पुत्र मांगे राम निवासी कच्चा कैंप की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी बिट्टू ने बताया कि उसने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए उक्त बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शुक्रवार को आरोपी चोरीशुदा बाइक पर सवार होकर बेचने के लिए यूपी जा रहा था। आरोपी बिट्टू के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर पुलिस टीम ने शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भारी बारिश के चलते रुकी केदारनाथ यात्रा, गोरीकुंड हाईवे भी बंद

Voice of Panipat

1 अगस्त से लागू होंगे UPI के नए नियम

Voice of Panipat

महज दाढ़ी खींचने पर, दो दोस्तों ने 48 घंटे में की गमछे से गला घोंटकर 3 हत्याएं

Voice of Panipat