25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaLatest NewsPanipat

पैन-आधार लिंक करने का आखिरी दिन आज, ऐसा न करने पर पैन कार्ड हो जाएगा बैकार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- अगर आपने अब तक पैन-आधार लिंक नहीं किए हैं तो आज ही कर लें। सरकार ने इन्हें लिंक करने के लिए 30- जून यानी आज तक का समय दिया है। ऐसा न करने पर आपका पैन निष्क्रिय हो जाएगा। कई लोगों को यह पता ही नहीं है कि उनका पैन-आधार लिंक है या नहीं? ऐसे में आप आसानी से इनकम टैक्स की साइट पर जाकर घर बैठे ही फ्री में ये पता कर सकते हैं।जिन लोगों का पैन-आधार लिंक नहीं है, वे 1000 रुपए की फीस देकर 30-जून तक आधार लिंक करा सकते हैं।

अगर आप 30 जून तक पैन-आधार लिंक नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। इसके इनएक्टिव होने पर ऐसे लोगों को म्यूचुअल फंड या स्टॉक अकाउंट खोलने जैसी चीजों की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, यदि आप इस पैन कार्ड का कहीं भी दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल करते हैं, तो भारी जुर्माना लग सकता है। आयकर अधिनियम 1961 की धारा 272B के तहत आप पर 10,000 रुपए तक की पेनल्टी लगाई जा सकती है।आयकर अधिनियम 1961 के तहत कुछ लोगों को पैन को आधार से लिंक कराने में छूट दी गई है। इस कैटेगरी में असम, जम्मू एवं कश्मीर और मेघालय के लोग, नॉन रेजिडेंट, 80 साल या उससे अधिक उम्र के लोग और विदेशी नागरिक शामिल हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana: ये अफसर जाएंगे जेल ? CM ने दी चेतावनी, पढ़िए कौन है ये अफसर

Voice of Panipat

HARYANA में पूर्व MLA के घर 5 करोड़ और विदेशी हथियार बरामद

Voice of Panipat

बाइक छिनने की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपित काबू , दो बाईक बरामद

Voice of Panipat