33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT: कहासुनी का बदला लेने के लिए कर दी थी हितेश की ह* -त्या, अब दोनो आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत गोपाल कॉलोनी में बीते बुधवार की रात किराये के कमरे में हितेश 24 की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने के दो आरोपियों को सीआईए टू पुलिस टीम ने रविवार देर साय गिरफ्तार किया। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने रविवार साय गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी जितेंद्र उर्फ काला पुत्र बिजेंद्र व गोरव उर्फ जोनी पुत्र जितेंद्र निवासी बसी बागपत यूपी को भीम गोडा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। प्रारंम्भिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हितेश की धारदार हथियार से गला रेतकर व छाती में वार कर हत्या करने बारे स्वीकारा।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन दोनों की कुछ दिन पहले हितेश के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसकी दोनों हितेश से रंजिश रखे हुए थे। 14 जून की रात दोनों कमरे की छत पर बैठ कर बात कर रहे थे। हितेश अपने कमरे से बाहर आया तो दोनों ने आवाज लगाकर हितेश को अपने पास बुला लिया। दोनों काफी देर तक हितेश से बातचित करते रहे बाद में हितेश के साथ फिर से कहासुनी हो गई। इसके बाद हितेश अपने कमरे में जाकर सो गया। दोनों ने मिलकर हितेश को कहासुनी का मजा चखाने की योजना बनाई। सभी किरायेदार सो जाने के बाद दोनों हितेश के कमरे में गए और उसका सोते हुए का मुंह दबाकर कटर ब्लैड से गर्दन पर वार करने के साथ ही कमरे से चाकू उठाकर छाती व पेट में चाकू घोपकर हितेश की हत्या कर दी। हत्या के बाद हितेश का मोबाइल फोन उठाकर उसके कमरे की बाहर से कुंडी लगा कर अपने कमरे पर कपड़े बदल कर दोनों आरोपी फरार हो गए थे। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ करने व वारदात में प्रयुक्त कटर ब्लेड बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को सोमवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से दोनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

*यह है मामला*

थाना पुराना औद्योगिक में गांव नांगल खेड़ी निवासी कपिल पुत्र हरिश ने शिकायत देकर बताया था कि उसका छोटा भाई हितेश प्राइवेट नौकरी करता था और पिछले काफी दिनों से गोपाल कॉलोनी में किराये पर कमरा लेकर रहता था। 15 जून की सुबह करीब 8:30 बजे सूचना मिली की उसके भाई हितेश का किराये के कमरे पर तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या करी दी है। उसने हितेश के कमरे पर जाकर आसपास के किरायेदारों से पता किया तो उन्होंने बताया कि रात को हितेश के पास जितेंद्र उर्फ काला पुत्र बिजेंद्र व उसका भाई जोनी निवासी बसी बागपत यूपी को काफी समय तक बैठे देखा था। दोनों युवक सुबह करीब 5:30 बजे सामान लेकर कमरा खाली कर भाग गए है। उसको शक है कि उसके भाई हितेश की जितेंद्र व जोनी ने तेजधार हथियार से हत्या की है। थाना पुराना औद्योगिक में कपिल की शिकायत पर हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में कोच को भी मिलेगा कैश अवॉर्ड

Voice of Panipat

HARYANA रोडवेज बस ने BIKE को मारी टक्कर, युवक की मौत, दूसरा घायल

Voice of Panipat

ये 4 चीजें बढ़ाती हैं हाई बीपी का खतरा, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat