13.1 C
Panipat
January 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- हर्ष फायरिंग के आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर लाई पानीपत पुलिस

वायस ऑफ पानीपत:- थाना औद्योगिक सेक्टर 29 क्षेत्र के अंतर्गत गांव डाडौला में दो साल पहले शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को बीती देर साय थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस ने यूपी के सहारनपुर जिला के गांव शीतला खेड़ा से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सिद्वार्थ पुत्र बीर सिंह निवासी शीतला खेड़ा सहारनपुर यूपी के रूप में हुई। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि गत दिनों यूपी के सहारनपुर जिला के पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सोशल मीडिया पर वारयरल हर्ष फायरिंग की एक विडियों के संबंध में पानीपत पुलिस अधीक्षक महोदय को पत्राचार कर कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा कि थी। जिसमें बताया गया था कि वीडियों वायरल के संबंध में एक युवक द्वारा 23 फरवरी 2023 को सहारनपुर में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। सहारनपुर पुलिस ने मामलें की जांच की तो जांच पड़ताल में वीडियों 16 जून 2021 को पानीपत के गांव डाडौला निवासी अमित पुत्र तेजपाल की शादी समारोह का पाया गया। शादी समारोह में यूपी के सहारनपुर जिला के गांव जैनपुर निवासी सिदार्थ पुत्र बीर सिंह पिस्टल से फायर कर रहा है। उक्त लाइसेंसी पिस्टल नरेश पुत्र लीलू राम निवासी डाडौला का है। नरेश रिश्ते में सिद्वार्थ के दोस्त अरूण का जीजा है।  वीडियों में दर्शाए गए बैकग्राउड को मौके पर जाकर पुलिस टीम द्वारा मिलान किया गया। गांव डाडौला निवासी अमित व नरेश चचेरे भाई है। जून 2021 में अमित की शादी में नरेश का साला अरूण अपने दोस्त सिद्वार्थ निवासी जैनपुर सहारनपुर यूपी को भी अपने साथ शादी समारोह में गांव डाडौला में लेकर आया था। शादी समारोह में सिद्वार्थ ने अरूण के जीजा नरेश की लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग की। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस ने प्रारंम्भिक जांच उपरांत थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आरोपी नरेश निवासी डाडौला व सिद्वार्थ निवासी जैनपुर सहारनपुर यूपी के खिलाफ हर्ष फायरिंग का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस ने आरोपी सिद्वार्थ के संभावित ठीकानों पर दबिश देकर बीती देर साय आरोपी को यूपी के सहारनपुर जिला के गांव शीतला खेड़ा उसके गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने नरेश की लाइसेंसी पिस्टल से शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने व हर्ष फायरिंग की वीडियों सोशल मीडिया पर अपलोड करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी सिद्वार्थ को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि मामले में आरोपी नरेश निवासी डाडौला को गत दिनों गिरफ्तार कर पूछताछ करने के साथ ही आरोपी के कब्जे से आर्म्स लाइसेंस व लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया था जहा से उसकी बेल हो गई। आरोपी के आर्म्स लाइसेंस को रद्द करवाने की प्रक्रिया जल्द ही अमल में लाई जाएगी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, हरियाणा में चलेंगी 2 स्पैशल ट्रेन

Voice of Panipat

पानीपत में बाइक चोरी करने वाले 2 आरोपी हुए गिरफ्तार, 3 वारदात का हुआ खुलासा

Voice of Panipat

HARYANA में इन 4 जिलों के लिए आई सेना में भर्ती, आवेदन से पहले पढ़ ले ये खबर

Voice of Panipat