October 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

PANIPAT:-किसी भी सूरत में नही होने दिया जाएगा अवैध कॉलोनियों में निर्माण, अवैध निर्माणों पर होगी तुरन्त कार्यवाही-डीसी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों में निर्माण किसी भी सूरत में नही होने दिया जाएगा। उन्होंने आमजन से भी आह्ïवान करते हुए कहा कि वे वैध कॉलोनियों में ही प्लाट या मकान खरीदें। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों में निर्माणाधीन भवनों को तोडऩे के लिए डीटीपी को सख्त आदेश दे दिए गए हैं। डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने डीटीपी को आदेश देते हुए कहा कि जिले के शहरी क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्र में अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बख्शा ना जाए। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण के बारे में प्राथमिक सूचना पर ही तुरन्त कारवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाईजरों पर भी सम्बंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने डीटीपी को आदेश देते हुए कहा कि आमजन को समय-समय पर मुनादी करवाकर इस बारे में लोगों को जागरूक किया जाए ताकि वे अनाधिकृत अवैध कॉलोनियों में कड़ी मेहनत से जमा की गई पूंजी ना लगाए।

अवैध निर्माणों पर होगी तुरन्त कारवाई- डीटीपी

डीटीपी सुनील आंतिल ने कहा कि उपायुक्तके आदेशानुसार अवैध निर्माणों पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगाई जाएगी। डीटीपी ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि पिछले तीन महीने से अवैध निर्माणेां पर काफी हद तक रोक भी लगी है। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण करने वाले व संलिप्ता पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी तुरन्त कानूनी कारवाई की जाएगी। उन्होंने भी आमजन से आह्ïवान करते हुए कहा कि वे अवैध कॉलोनियों में निर्माण ना करें अन्यथा उनके निर्माणाधीन भवन को विभाग द्वारा तुरन्त तोड़ दिया जाएगा। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat: हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर अमर शहीदों की शहादत को किया गया नमन

Voice of Panipat

PANIPAT:- BIKE चोरी करने वाले आरोपी को पानीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

दोस्त की प्रेमिका को भगा ले गया युवक, राज न खुले इसलिए अपनी महिला मित्र को मार डाला

Voice of Panipat