27.7 C
Panipat
July 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana PoliticsLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT: दोस्तो मे रौब दिखाने के लिए रखता था पिस्तौल, अवैध देसी पिस्तौल व 3 जिंदा रौंद सहित आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने उझा गेट के पास एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल व 3 जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चंद्रपाल पुत्र राजकुमार निवासी नलवा कॉलोनी के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ वह दोस्तों में रौब दिखाने के लिए उक्त देसी पिस्तौल व जिंदा रौद करीब 8 महीने पहले यूपी में एक अज्ञात युवक से 2 हजार रूपए में खरीद कर लाया था। आरोपी चंद्रपाल के खिलाफ थाना चांदनी बाग में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम सोमवार को गश्त के दौरान उझा रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक नलवा कॉलोनी से पैदल पैदल उझा गेट की तरफ आ रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत उझा गेट के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक संदिग्ध किस्म का युवक नलवा कॉलोनी की तरफ से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही आरोपी युवक को काबू कर तलाशी ली तो पहनी हुई पजामी की जेब से एक देसी पिस्तौल व शर्ट की जेब से 3 जिंदा रौंद बरामद हुए। आरोपी की पहचान चंद्रपाल पुत्र राजकुमार निवासी नलवा कॉलोनी के रूप में हुई। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब केबल टीवी के लिये देने होंगे मासिक 100 रूपये, नहीं होना पड़ेगा परेशान

Voice of Panipat

होटल में नवविहित दुल्हन और प्रेमी की मौत मामले में खुलासा

Voice of Panipat

पड़ोसी ही निकला 7 वर्षीय बच्ची का हत्यारा, पूछताछ में हुआ खुलासा

Voice of Panipat