वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत, पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव युनिट की टीम ने कौशल रोजगार के तहत सिविल अस्पताल की एम्बुलेंस पर ड्राइवर लगवाने के नाम पर युवक से 1.25 लाख रूपए की ठगी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अरोपी की पहचान अमरजीत मान पुत्र राजपाल निवासी सेक्टर 18 पानीपत के रूप में हुई।
स्पेशल डिटेक्टिव युनिट इंचार्ज इंस्पेक्टर मंजीत ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम उसके संभावित ठिकानों पर दंबिस दे रही थी। रविवार देर साय मिली गुप्त सूचना पर दंबिस देकर पुलिस टीम ने आरोपी अमरजीत मान को जीटी रोड ऑस्कर हस्पताल के नजदीक से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपी ने आजाद नगर निवासी कुलदीप पुत्र करम सिंह को कौशल रोजगार के तहत सिविल अस्पताल की एम्बुलेंस पर ड्राइवर लगवाने के नाम पर उससे 1.25 लाख रूपए ठगी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी अमरजीत मान को आज माननीय न्यायालय मे पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
*सिविल अस्पताल की एम्बुलेंस पर ड्राइवर लगवाने के नाम पर युवक से 1 लाख 25 हजार रूपए की ठगी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार*
इंस्पेक्टर मंजीत ने बताया कि कुलदीप पुत्र करम सिंह निवासी आजाद नगर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेश हो शिकायत देकर बताया था कि सोनीपत के गांव दतौली निवासी राजकुमार पुत्र धर्मबीर के साथ उसकी जान पहचान थी। राजकुमार के माध्यम से वह अमरजीत मान निवासी सेक्टर 18 पानीपत से मिला था। अमरजीत मान व राजकुमार ने कहा की उसको कौशल रोजगार के तहत सिविल अस्पताल में एम्बुलेंस पर ड्राइवर लगवा देगें। अमरजीत मान कहने लगा की उसकी पानीपत सिविल अस्पताल में एम्बुलेंस चलती है और अस्पताल में अच्छी जान पहचान है। दोनों ने सिविल अस्पताल की एम्बुलेंस पर ड्राइवर लगवाने के नाम पर 1 लाख 25 हजार रूपए मांगे। वह करनाल के गांव गुढ़ा निवासी मेवा सिंह से 50 हजार रूपए ब्याज पर लेकर आया व 75 हजार रूपये अपने पास से इकट्ठे कर 16 सितम्बर 2021 को राजकुमार के साथ स्काई लार्क के पास अमरजीत मान के ऑफिस में जाकर 1.25 लाख रूपए अमरजीत मान को दे दिये। पैसे व जरूरी दस्तावेज लेकर अमरजीत मान ने 15 दिन में नौकरी लगवाने की बात कही। 15 दिन बाद कुछ नही हुआ तो वह राजकुमार से मिला। राजकुमार कहने लगा की अभी काम रूका हुआ है। इस प्रकार के बहाने बनाकर उसको टालता रहा और आगे से आगे टाईम देना शुरू कर दिया। अगस्त 2022 के पहले सप्ताह में अमरजीत मान ने सेल्फ चेक दिया। 16 अगस्त को उसने बैंक में चेक लगाया तो वह बाउंस हो गया। वह राजकुमार को साथ लेकर अरजीत मान से मिला तो उसने कहा 20 दिन बाद बैंक में चेक लगाना। उसने 14 सितम्बर को बैंक में चेक लगाया तो वह दौबारा से बाउंस हो गया। इसके बाद वह अमरजीत मान से मिला और अपने पैसे मांगे तो उसने बदतमीजी की और धमकी दी की अगर दौबारा पैसे मांगने आया तो जान से मार देगा। आरोपियों ने सिविल अस्पताल की एम्बुलेंस पर ड्राइवर लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर उससे 1 लाख 25 हजार रूपए की ठगी कर ली। पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने जांच के लिए शिकायत स्पेशल डिटेक्टीव युनिट को भेजी थी। जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना तहसील कैंप में आईपीसी की धारा 406,420 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए थे।
*आरोपी का पहले भी अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है;*
1. आरोपी के खिलाफ खेत में फसल को नुकशान पहुंचाने, रास्ता रोकने व जान से मारने की धमकी देने का एक मुकदमा करनाल के गांव बला निवासी महिला इंद्रावती की शिकायत पर वर्ष 2017 में करनाल के थाना असंध में दर्ज है।
2. अरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने का एक मुकदमा सिविल अस्पताल के डॉक्टर वीरेंद्र सिंह की शिकायत पर 27 अप्रैल 2022 को थाना शहर में दर्ज है।
3. आरोपी के खिलाफ किशोरी से छेडछाड करने, मोबाइल फोन छीनने व जान से मारने की धमकी देने का एक मुकदमा आईपीसी की धारा 323,379बी,506 व पॉक्सो एक्ट के तहत वर्ष 2017 में थाना शहर पानीपत में दर्ज है।
4. आरोपी के खिलाफ घर में घूसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का एक मुकदमा करनाल के गांव बला निवासी महिला इंद्रावती की शिकायत पर वर्ष 2017 में थाना अंसध करनाल में दर्ज है
5. आरोपी के खिलाफ पानीपत टोल टेक्स से 20 फुट लंबे तीन पाइप चोरी करने का एक मुकदमा सितम्बर 2022 में थाना सेक्टर 13/17 में दर्ज है।
6. आरोपी के खिलाफ गाड़ी की सीएजी केप चोरी करने का एक मुकदमा सेक्टर 11 निवासी विक्रात की शिकायत पर जनवरी 2023 में थाना शहर में दर्ज है।
7. आरोपी क खिलाफ युवती से छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने का एक मुकदमा मार्च 2020 में थाना शहर में दर्ज है।