वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत के परिसर में ऋषि बोधोत्सव मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दैनिक हवन यज्ञ से प्रारंभ हुआ । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य मनीष घनगस ने की। इस अवसर पर विद्यालय के धर्म शिक्षक अशोक आर्य ने आर्य समाज को बढावा देते हुए तथा महर्षि दयानन्द के नियमों व सिद्धान्तों को अपनाते हुए विद्यालय के 20 स्टाफ सदस्यों से आर्य विधि विधानों से जनेऊ धारण करवाकर समाज में फैली बुराईयों को दूर करने का सकंल्प दिलवाया।
यह जानकारी देते हुए प्राचार्य मनीष घनगस ने बताया कि समाज का आईना अध्यापक होते हैं। एक आदर्श अध्यापक ही समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का कार्य करता है। हमारा उद्धेश्य है कि हम समाज में फैली बुराईयों को दूर करने का प्रयास करते हुए विद्यालय तथा समाज में एक स्वच्छ वातारण बना सके। उन्होने बताया कि आज ही के दिन (महाशिवरात्रि के दिन) अध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त हुआ था। इसलिए इस पर्व को ऋषि बोधोत्सव के रूप मे मनाया जाता है। इस अवसर पर अनिल कुमार, दिनेश, कुशाल सहगल, अंकित, प्रवीण, प्रिंस सहगल, रविन्द्र रावल, इन्द्रजीत, जगमाल, शुद्धिकान्त, गौरव, शिवम वर्मा, प्रशान्त , सुरजीत मौजूद रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT