वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत मे इन दिनो सबसे ज्यादा सिंघम उर्फ आशीष का मामला काफी सुर्खियों मे है. हवलदार आशीष और एएसआई के बीच हुई मारपीट का मामला पहले जहां डीसी तक पहुंचा. वही अब ये मामला गृहमत्री अनिल विज के दरबार तक पहुंच गया है. अंबाला मे आज जनता दरबार मे इस जनता दरबार में पानीपत के चर्चित हेड कॉन्स्टेबल आशीष सिंघम भी पहुंचा है. दो दिन पहले ही सिंघम की एक वीडियो वायरल हुई थी. जिसमें उसने आरोप लगाया कि एक ASI लोगों से रिश्वत ले रहा है. जिसको लेकर उनकी हाथापाई तक हुई..इस मामले को लेकर आशीष ने पुलिसकर्मियो पर कार्यवाई करने की मांग की थी..साथ ही आशीष ने कहा था कि अगर जल्द कार्रवाई नही हुई तो वो गृहमंत्री अनिल विज के दरबार मे गुहार लगाएंगा. वही अब आशीष आज अंबाला मे पहुंच गया है.
बता दे कि हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता दरबार थोड़ी देर में शुरू होगा. वे अंबाला कैंट के PWD रेस्ट हाउस में दोपहर 1 बजे तक पहुंचने वाले लोगों की फरियाद सुनेंगे. बता दें कि पिछले शनिवार गृह मंत्री के अस्वस्थ होने के चलते जनता दरबार स्थगित करना पड़ा था.
TEAM VOICE OF PANIPAT