15.6 C
Panipat
December 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest News

शुरू होने जा रहा है सूरजकुंड मेला, जा रहे है तो पहले से बुक करा ले पार्किंग स्लॉट, नही तो…

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला इस बार 03 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. सूरजकुंड मेला 19 फरवरी तक चलेगा.यह मेला अनोखे हैंडीक्राफ्ट के सामानों सहित भारत के विभिन्न राज्यों की कलाकारी और सांस्कृतिक धरोहर सहित खान-पान और परंपरागत परिधानों के लिए दुनिया भर में मशहूर है.इस बार मेले का थीम भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्यों पर केंद्रित है.

इस बार सूरजकुंड मेले में नॉर्थ ईस्ट के सभी 8 राज्य हिस्सा लेंगे.इसके अलावा, इस मेले में 45 देशों के विभिन्न कलाकार भी भाग लेंगे.19 फरवरी तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय मेले में हर दिन अलग-अलग होने वाले कार्यक्रम इसका विशेष आकर्षण होता है. इनमें फैशन शो, क्लासिकल डांस, फोक सिंगिंग, बॉलीवड सिंगिंग, स्टार परफॉर्मेन्स सहित कई अन्य खास प्रस्तुतियां शामिल हैं.सूरजकुंड मेले में पूर्वोत्तर के 8 राज्य हिस्सा ले रहे हैं.इन सभी राज्यों के कलाकार इस मेले में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.इसमें नॉर्थ ईस्ट राज्यों के 8 राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी शामिल होने वाले हैं.बात करें मेले के थीम की, तो हर साल इस मेले की थीम अलग होती है. इस बार पूर्वोत्तर के आठ राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा को थीम स्टेट बनाया गया है.यहां की संस्कृति से लेकर खानपान तक का आनंद सूरजकुंड आकर लिया जा सकता है.

इस साल पिछले साल की तुलना में ज्यादा देशों के कलाकार इस मेले में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं.हर साल ऐसे ही इस मेले में देश-विदेश से सैलानी इस मेले का लुत्फ उठाने और खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं.वहीं दिल्ली में इस दौरान G20 सम्मेलन भी होने वाला है. इस बार सूरजकुंड मेले में काफी ज्यादा संख्या में सैलानियों के पहुंचने की संभावना है.इस बात को ध्यान में रखते हुए प्री-टिकट और पार्किंग बुकिंग की भी फैसिलिटी शुरू की गई है.पार्क प्लस एप की सहायता से आप अपने स्लॉट की बुकिंग करा सकते हैं. आप फास्टैग के माध्यम से गाड़ी आसानी से पार्किंग परिसर में पहुंच सकेंगे.अगर आप भी इस मेले में जाने की योजना बना रहे हैं, तो पार्किंग को लेकर होने वाली परेशानियों से बचने के लिए पहले ही पार्किंग पहले ही बुक कर लें.

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में फूड्स के लिए अलग से 50 स्‍टॉल लगाई जा रही हैं.मेले में पिज्जा से लेकर बाजरे की रोटी व अन्य देसी—विदेशी व्यंजनों के स्वाद का लुफ्त उठा सकते हैं. मणिपुर की चाहाओ खीर, मेघालय की फ्रूटचाट, त्रिपुरा की भंगुई बिरयानी और पूर्वोत्तर राज्यों की बैंबू बिरायनी का जायका भी सूरजकुंड मेला आकर ले सकते हैं.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

BANK ACCOUNT से हर महीने कटते हैं इतने रुपये, जानिए कहां जाता है

Voice of Panipat

मीडिया रिपोर्टिंग बंद करने को लेकर सुशील कुमार की मां पहुंची दिल्ली हाईकोर्ट

Voice of Panipat

HARYANA में यात्री अब मर्सिडीज बसों मे करेंगे सवारी,168 बसें खरीदेगी सैनी सरकार

Voice of Panipat