15.6 C
Panipat
December 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

HARYANA: फोन नही देने पर दोस्त ने कर दी दोस्त की ह* त्या, पत्नी से बात कर रहा था युवक, उसके बाद पढ़िए क्या हुआ ?

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा के फरीदाबाद मे दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी..वजह रही सिर्फ मोबाइल..फरीदाबाद में ऑनलाइन गेम खेलने के लिए मोबाइल न देने पर दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी। उसे मोबाइल सिर्फ इसलिए नहीं मिला क्योंकि मृतक उस वक्त अपनी पत्नी से बात कर रहा था। असल में पहले यह ब्लाइंड मर्डर था। मगर अब पुलिस ने इस इरफान हत्याकांड में खुलासा किया कि इरफान को किसी और ने नहीं, बल्कि उसके दोस्त शोएब ने ही सिर पर चोट मारकर मौत के घाट उतारा। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी शोएब को गिरफ्तार कर लिया है।

29 जनवरी की रात सेक्टर-21 डी के ठेके के पीछे इरफान जख्मी हालत में मिला। उसके सिर में चोट लगी हुई थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। एसीपी क्राइम सुरेन्द्र श्योराण के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने इसकी जांच शुरू की। जिसके बाद फरीदाबाद के बड़खल निवासी आरोपी शोएब को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच में पता चला कि शोएब व इरफान की 5 साल पुरानी दोस्ती थी। दोनों अक्सर एक साथ ही रहते थे। परिवार के लोगों को भी इसके बारे में पूरी जानकारी थी। मृतक के पिता अब्दुल करीम ने बताया कि इरफान अपने दोस्त शोएब के साथ उस दिन घर से निकला था। इरफान का सिर खून से लथपथ था। शोएब चोट मारने के बाद खुद ही इरफान को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचा। हालांकि इसके बाद वहां से भाग गया। इलाज के दौरान इरफान की मौत हो गई थी। पुलिस की पूछताछ में शोएब ने बताया कि दोनों अच्छे दोस्त थे। वारदात वाली रात दोनों बीयर पीने ठेके पर आए थे। बीयर पीते समय फोन पर ऑनलाइन गेम खेल रहे थे। ऑनलाइन गेम खेलते हुए दोनों में लड़ाई हो गई। इसी बीच इरफान की पत्नी का फोन आ गया। शोएब इरफान से बार-बार मोबाइल मांगने लगा। इरफान पत्नी से बातचीत का हवाला देकर उसे रोकता रहा। शोएब ने बताया कि वह फोन मांग रहा था तो इरफान गुस्से में आ गया। उसने गुस्से में अपना मोबाइल तोड़ दिया। इससे शोएब भी गुस्से में आ गया। उसने इरफान के सिर पर पीछे से पत्थर मार दिया। साथ ही सिर पकड़कर सड़क पर दे मारा। जिसके बाद इरफान बेसुध हो गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नर्सिंग ऑफिसर और टीचर सहित अन्य 275 पदों पर निकली वैकेंसी

Voice of Panipat

महिला से पर्स झपटने वाले 3 युवक काबू, महिला ने करवाई थी शिकायत दर्ज

Voice of Panipat

दिल्ली में नए प्रतिबंधों का ऐलान, प्राइवेज दफ्तर होंगे बंद

Voice of Panipat