वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा के कैथल में सरपंच बुधवार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विरोध में उतर आए। पुलिस के साथ सरपंचों की जमकर भिड़ंत हुई और पुलिस कई सरपंचों को घसीटते हुए गाड़ी तक लेकर गई। सरपंचों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ई-टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल को लेकर आंदोलन कर रहे सरपंचों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बुधवार को कैथल में जाट शिक्षण संस्थान के वार्षिक उत्सव में पहुंचे थे। सरपंचों को इसका पता चला तो वे भी नारेबाजी करते हुए मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सरपंचों को जाट शिक्षण संस्थान के मुख्य गेट पर ही रोक लिया। पूरे करनाल रोड को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। सरपंच वहीं पर डिप्टी सीएम और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। माहौल बिगड़ता देख कर पुलिस ने सरपंचों को वहां से हटाने का प्रयास किया, लेकिन सरपंच प्रदर्शन पर अड़े रहे।
डीएसपी रविंद्र सांगवान और एसडीएम संजय कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद सरपंचों को वहां से हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस ने लगभग 70 सरपंचों को हिरासत में लिया। कुछ को तो पुलिस लगभग घसीटते और धक्का मारते हुए गाड़ियों तक लेकर गई। सरंपचों ने जमकर विरोध किया। बता दें कि जिला सरपंच एसोसिएशन के सदस्य हनुमान वाटिका में एकत्रित हुए। जहां से नारेबाजी करते हुए जाट शिक्षण संस्थान में पहुंचे। यहां पर पहुंचकर सरपंचों ने जमकर बवाल काटा और काले झंडे दिखाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके सभी पुलिस ने लगभग 70 सरपंचों को हिरासत में लिया।
TEAM VOICE OF PANIPAT