September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

अंतरराष्‍ट्रीय गीता जयंती महोत्‍सव के लिए पानीपत से आज चलेंगी स्‍पेशल बसें

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता) :- अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर शनिवार को स्पेशल बसें चलाईं जाएगी। पानीपत डिपो ने 12 बसें लगाई है। 19 नवंबर से छह दिसंबर तक चलेगी। इन बसों में 50 प्रतिशत किराया लगेगा। इसका महोत्सव में भाग लेने वाले लाखों तीर्थ यात्रियों को लाभ मिलेगा। यह घोषणा परिवहन मंत्री मुलचंद शर्मा ने की। कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गीता जयंती महोत्सव हर साल मनाया जाता है। जिसमें लाखों की संख्या में लोग दूसरे राज्यों से पहुंचते है। इसी के साथ महोत्सव में देश-विदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। महोत्सव की महत्ता को ध्यान में रखते हुए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को परिवहन सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है।

पानीपत डिपो में ट्रैफिक में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बसें सुबह पांच बजे से ही चलनी शुरू हो जाएगी। रोडवेज ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां छह दिसंबर तक रद कर दी है। जिसमें बस स्टैंड परिसर में अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। रोडवेज व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी रुट पर सवारियों की डिमांड के अनुसार बसें चलाईं जाएगी, क्योंकि निरंकारी समागम में भी रोडवेज की 12 बसें स्पेशल लगी हुई है। इसीलिए कोई व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए डिमांड अनुसार बसें चलाने का फैसला लिया है। ताकि व्यवस्था बनी रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

11 वर्षिय प्राची ने जीता नेशनल गेम्स में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

Voice of Panipat

एयरफोर्स में एयरमैन रिक्रूटमेंट भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा पास करवाने के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, 10 को पहले कर चुके काबू

Voice of Panipat

HARYANA में पुलिस की डायल 112 चोरी कर ले गया चोर

Voice of Panipat