21.9 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT के आढ़ती से काला जठेड़ी के नाम से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए-टू पुलिस की टीम ने काला जठेड़ी के नाम से आढ़ती को फोन कर 10 लाख रूपए की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अजय पुत्र बिजेंद्र निवासी बुढ़ा खेड़ा जीन्द के रूप में हुई। मामलें में तीन आरोपी अजय पुत्र सुशील, सुनील उर्फ साहिल पुत्र बीर सिंह व अखिल पुत्र तेजबीर निवासी नौल्था को वारदात के महज 23 दिन के दौरान ही सीआईए-टू पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर कब्जे से वारदात में प्रयोग किये मोबाइल फोन बरामद कर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा चुका है।

सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया आरोपी अजय, सुनील व अखिल से पुछताछ में खुलाशा हुआ था, तीनों ने साथी आरोपी अजय निवासी बुढ़ा खेड़ा जीन्द के साथ मिलकर शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की योजना बनाई और फोन में विदेशी एप का प्रयोग कर 11 जनवरी को पानीपत गौशाल मंडी निवासी देवेंद्र उर्फ लीला पुत्र किशोरी लाल को फोन कर काला जठेड़ी के नाम पर 10 रूपए की रंगदारी मांगी। आरोपी अखिल व सुनील आढ़ती देवेंद्र को पहले से ही जानते थे। दोनों देवेंद्र की दुकान पर फसल बेचते थे। दोनों को जानकारी थी की देवेंद्र के पास काफी पैसे है, बदमाश के नाम पर धमकी देने पर वह डर के मारे पैसे दे देगा।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद सीआईए-टू पुलिस की टीम वारदात में शामिल रहे फरार आरोपी अजय पुत्र बिजेंद्र निवासी बुढा खेड़ा जीन्द को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठीकानों पर दंबिस दे रही थी। पुलिस टीम ने रविवार साय मिली गुप्त सूचना पर दंबिस देकर आरोपी अजय को नौल्था से गिरफ्तार किया। पुलिस पुछताछ में आरोपी ने साथी अजय, सुनील व अखिल निवासी नौल्था के साथ मिलकर रंगदारी मांगने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गिरफ्तार आरोपी अजय को पुलिस टीम ने आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

थाना चांदनी बाग में गौशाला मंडी निवासी आढ़ती देवेंद्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है :

देवेंद्र उर्फ लीला पुत्र किशोरी लाल निवासी गौशाला मंडी पानीपत ने 11 जनवरी को थाना चांदनी बाग में शिकायत देकर बताया था की साय करीब 8:45 बजे उसके मोबाईल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। उसने फोन उठाया तो फोन पर बात कर रहे युवक ने धमकी दी की वह काला जठेड़ी बोल रहा है। कल तक 10 लाख रूपए का इंतजाम कर लेना नही तो उसको नजारे दिखा देगे। फोन कटने पर उसी समय के आसपास अज्ञात 3 नम्बरों से और कॉल आई जिनसे उसने बात नही की। देवेंद्र की शिकायत पर तुरंत रंगदारी समेत धमकी देने की विभिन्न धाराओं के तहत थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिये थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सीएम ममता बनर्जी ने दिसंबर से पहले सभी को वैक्सीनेशन के दावे को बताया ‘झूठा’, कहा- केन्द्र खरीदकर राज्यों को मुफ्त बांटे

Voice of Panipat

हरियाणा के जिलों में प्रदूषण से हालात खराब, प्रदूषण से स्मॉग की चादर बिछी

Voice of Panipat

 ब्रेस्ट कैंसर के रिस्क को कम कर सकते हैं ये फूड्स, आज ही करे Diet में शामिल

Voice of Panipat