21.1 C
Panipat
October 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana PoliticsIndia NewsIndia-PoliticsLatest NewsPolitics

कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को किया सस्पेंड, राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के कारण कार्रवाई

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में अपने विधायक कुलदीप बिश्नोई को सभी पदों से सस्पेंड कर दिया है। हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटों पर हुए मतदान में क्रॉस वोटिंग करने के कारण कुलदीप पर यह कार्रवाई की गई। कांग्रेस पार्टी हरियाणा विधानसभा के स्पीकर से कुलदीप बिश्नोई की बतौर MLA सदस्यता रद्द करने की सिफारिश भी करेगी। गौरतलब है कि हिसार जिले की आदमपुर सीट से कांग्रेस के MLA कुलदीप बिश्नोई ने राज्यसभा सदस्यों के चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट अजय माकन की जगह निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को वोट दिया। वोटिंग के बाद कुलदीप ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने अंतरात्मा की आवाज पर वोट दिया है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के अजय माकन चुनाव हार गए। प्रदेश में कांग्रेस के 31 MLA होने के बावजूद माकन को 29 वोट ही मिले।

कुमारी सैलजा के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कुलदीप बिश्नोई प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे थे। दूसरी ओर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा अपने बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा को प्रदेशाध्यक्ष बनाना चाहते थे। कांग्रेस के ‘एक पद एक नेता’ वाले फार्मूले के तहत दीपेंद्र के सांसद होने और खुद हुड्‌डा के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के कारण इसमें दिक्कत आई। इसके चलते आखिरी क्षणों में कुलदीप बिश्नोई का पत्ता काटने के लिए हुड्‌डा ने दलित नेता उदयभान का नाम आगे रख दिया और उस पर मुहर लगवा ली।

हाईकमान के इस फैसले से कुलदीप बिश्नोई नाराज हो गए। उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर जताई। इसके बाद उनकी भाजपा नेताओं से मुलाकात की तस्वीरें सामने आईं। कुलदीप बिश्नोई ने राज्यसभा चुनाव में भी अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने की बात कहकर न केवल हाईकमान के सामने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया, बल्कि हुड्‌डा खेमे की चिंता भी बढ़ा दी। शुक्रवार-शनिवार मध्यरात्रि में राज्यसभा सीटों के लिए हुई मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हार के साथ ही कुलदीप बिश्नोई ने हुड्‌डा से अपना बदला ले लिया।

कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या बल होते हुए भी अजय माकन का हारा जाना पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए बड़ा झटका है। इससे हाईकमान की नजरों में उनकी छवि खराब होगी। इसी वजह से हरियाणा कांग्रेस ने अजय माकन की हार के चंद घंटे बाद ही कुलदीप बिश्नोई को सभी पदों से निलंबित कर दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में इन एरिया को घोषित किया गया कंटेन्मेंट जोन

Voice of Panipat

7 से 9 अगस्त के बीच घोषित हो सकते हैं CA FOUNDATION जून परीक्षाओं के नतीजे

Voice of Panipat

सागर को सुशील पहलवान ने पीटा था, सीसीटीवी फुटेज से आया सामने

Voice of Panipat