August 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

अपने दोस्त के साथ दुल्हा निकला था कार्ड बांटने, नहर मे गिरी कार, दोस्त की मौ* त

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार में 4 युवक सवार थे। आसपास के लोगों ने युवकों का रेसक्यू किया और उनको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज खानपुर ले जाने का प्रबंध किया। पीजीआई ले जाते समय पानीपत जिले के गांव बुढ़शाम निवासी मोहित की मौत हो गई। कार सवार युवक शादी का निमंत्रण पत्र देने गांव डबरपुर जा रहे थे। तीन अन्य युवकों की हालत अभी ठीक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार पानीपत के गांव बुडशाम के नीरज की शादी 10 जून को है। वह इन दिनों दोस्तों और रिश्तेदारियों में शादी के कार्ड बांटने में लगा है। मंगलवार रात को नीरज कुमार अपने तीन दोस्तों मोहित, प्रदीप व रोहित के साथ कार में डबरपुर में शादी का निमंत्रण पत्र देने जा रहा थे। रास्ते में गांव सरढ़ाना-आहुलाना के बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। चारों युवकों को नहर में डूबता देख कर आसपास के लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया।

गाड़ी समेत नहर में गिरे चारों युवकों नीरज, मोहित, प्रदीप और रोहित को ग्रामीणों ने बहर निकाल लिया। चारों की हालत खराब थी। वाहन का प्रबंध करके उनको पीजीआई खानपुर भेजा गया। डाक्टरों ने वहां युवक मोहित को मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य युवकों को उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई। गन्नौर थाना की खुबडू झाल चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से शादी वाले घर में मातम का माहौल है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में 3 IPS अधिकारी मिले कोरोना से संक्रमित

Voice of Panipat

PANIPAT:- रेहडिय़ों पर अब नहीं बिकेगा खुलेआम मास -मीट, प्रशासन हुआ सख्त 

Voice of Panipat

CM मनोहर लाल ने किसान आंदोलन को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बात

Voice of Panipat