29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

Panipat में ग*न पॉइंट पर लूटी बाइक, बाइक रुकवाकर चालक पर तानी पि*स्तौल

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जिले के नोहरा रोड पर दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर बाइक लूट ली। एक अन्य युवक बाइक चालक के बचाव में आया था तो उसे भी पिस्तौल दिखाकर बदमाशों ने डरा दिया। बिजली कर्मी की बाइक लूटने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ स्नैचिंग की धारा 379ए व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास चल रहे हैं।

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रविंद्र ने बताया कि वह अर्जुन नगर का रहने वाला है। वह बिजली ठीक करने का काम करता है। 11 मई की रात करीब 11 बजे वह एक जगह बिजली ठीक करके असंध रोड से होता हुआ नोहरा रोड पर पहुंचा। सड़क पर घना अंधेरा था। वह बाइक पर जा रहा था कि एक युवक पैदल-पैदल अचानक सामने आ गया। उसने बाइक रुकवाई और पीछे से एक युवक ने आकर पिस्तौल तान दी। इसके बाद उससे बाइक की चाबी छीन ली गई। वारदात स्थल के पास मिलन गार्डन है। गार्डन में काम करने वाला युवक राजू अंदर से यह सब होता देखकर आ गया, लेकिन आरोपियों ने उसे भी पिस्तौल दिखाई। चंद समय में ही आरोपी गन प्वाइंट पर उससे बाइक छीनकर फरार हो गए। इसके बाद वारदात की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

केंद्र ने राज्यों से कहा- टीके की 1% से कम बर्बादी की उम्मीद गलत नहीं

Voice of Panipat

हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन सहित तमाम सामाजिक भत्ते बढ़े, लगी मुहर, पढ़िए

Voice of Panipat

PANIPAT:- विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat