15.6 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

बम की अफवाह से रोकी गई पैसेंजर ट्रेन, यात्री हुए परेशान

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के रोहतक जिले में देर रात को बम की अफवाह के चलते पैसेंजर ट्रेन रोकनी पड़ी. पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी को डिटेन किया है. दरअसल, देर रात सांपला में ट्रेन में बम की अफवाह फैल गई. इस पर स्टेशन पर दिल्ली-नरवाना पैसेंजर ट्रेन को रोक लिया गया. सभी सवारियों को उतार कर ट्रेन को खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन की तलाशी ली. देर रात काफी समय तक स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस ने अफवाह फैलाने पर एक शख्स को हिरासत में लिया है.

बता दें, रोहतक-दिल्ली रेलमार्ग पर दिल्ली-नरवाना पैसेंजर ट्रेन शनिवार शाम 7 बजे के करीब सांपला रेलवे स्टेशन पर पहुंची. यात्रियों ने एक व्यक्ति को पकड़ रखा था. उसके के साथ मारपीट की जा रही थी. पकड़े गए व्यक्ति के पास बम होने की बात कही जा रही थी. सांपला स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन को आगे जाने से रोक दिया और अनाउंसमेंट कर पूरी ट्रेन को खाली कराया गया. रेलवे मास्टर में तुरंत पुलिस, आरपीएफ व रेलवे पुलिस को सूचना दी.

TEAM VOICE OF PANIPATY

Related posts

WHATSAPP में जल्द आने वाला है ये फीचर, बदलेगा ये तरीका

Voice of Panipat

हरियाणा में बरसात हुई शुरू, कई जिलों में छाए बादल

Voice of Panipat

मौसी ने की थी अपने भांजे की हत्या, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Voice of Panipat