April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsLatest News

हरियाणा में पिता की बेइज्जती होते नहीं देख सका बेटा, उठाया खौफनाक कदम, वीडियो मे कही ये बात

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- ‘आई लव यू पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. मैं सुसाइड करने जा रहा हूं क्योंकि मैं आपकी बेइज्जती होते नहीं देख सका’. यह शब्द वीडियो में रिकॉर्ड करके फैक्ट्री मालिक से तंग आकर एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया और आत्महत्या कर ली. मृतक ने फैक्ट्री संचालक के बेटों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अमर विहार कॉलोनी जगाधरी के दुर्गादास का आरोप है कि वह और उनका बेटा चेतन मेटल्स फैक्ट्री में काम करते थे. फैक्ट्री के मालिक मोहित, भानु ने उसके साथ मारपीट की थी. इससे आहत होकर उसके बेटे ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. उसे गाबा अस्पताल में लाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.सुसाइड से पहले मृतक ने अपने पिता के नाम एक वीडियो संदेश भी रिकॉर्ड किया. वीडियो में युवक कह रहा है आई लव यू पापा मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, सुसाइड कर रहा हूं, क्योंकि मैं आपकी बेइज्जती होते नहीं सहन कर सकता, आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. डीएसपी प्रमोद शर्मा मौके पर पहुंचे और परिजनों से उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

थाना शहर जगाधरी डीएसपी प्रमोद कुमार ने कहा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. फिहलाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.मृतक की शादी दो साल पहले हुई थी और उसकी पत्नी आठ महीने की गर्भवती है. वहीं पुलिस ने पिता के बयान व मोबाइल से बरामद की गई वीडियो के आधार पर फैक्टरी संचालक के दोनों बेटों मोहित व भानू के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का केस दर्ज किया है. अभी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- पूर्व विधायक सुभाष चौधरी का निधन, एक हफ्ते से थे बीमार

Voice of Panipat

हरियाणा के 23 शहरों में 4 घंटे बारिश का अलर्ट, 40KM स्पीड से चलेंगी हवाएं

Voice of Panipat

बीते दिन की धूप के बाद,बूंदाबांदी से एक तरफ धूंध हटी तो ठिठुरन भी बढ़ी

Voice of Panipat