19.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

रेलवे यात्रियों को राहत, एक्‍सप्रेस ट्रेनों को हरी झंड़ी, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल को लाभ

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- दैनिक यात्रियों व आमजन के लिए बेशक पैसेंजर ट्रेनों की संख्या नहीं बढ़ पाई है, लेकिन पैसेंजर ट्रेनों को अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस बनाकर चलाने से राहत प्रदान करने की कार्रवाई रेलवे द्वारा लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने 23 नई अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है ताकि पंजाब, हिमाचल व हिसार की तरफ जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सके। रेलवे ने जालंधर सिटी, दौलतपुर चौक से छावनी रेलवे स्टेशन के बीच और हिसार से अमृतसर के बीच अनारक्षित ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ट्रेनों का संचालन आगामी एक-दो दिन से आरंभ हो जाएगा। ट्रेनों की समय सारिणी सहित अन्य जानकारी रेलवे हेल्‍पलाइन नंबर 139 और रेलवे की वेबसाइट पर अपडेट कर दी गई है। अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने बताया कि अनारक्षित ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

ट्रेन नंबर 06997 अंबाला छावनी-दौलतपुर चौक का संचालन 19 फरवरी से हो जाएगा। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 06998 दौलतपुर चौक-अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन 20 फरवरी को और ट्रेन नंबर 04690 जालंधर सिटी-अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन 19 फरवरी से, ट्रेन नंबर 04741 हिसार-अमृतसर जं. 16 फरवरी और ट्रेन नंबर 04742 अमृतसर जं.-हिसार को अगले आदेशों के तहत चलाया जाएगा। उक्त ट्रेनों की जनरल टिकट यूटीएस काउंटर सहित मोबाइल एप से ले सकते हैं। वहीं हिसार से अमृतसर के बीच भी एक जोड़ी ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

ट्रेन नंबर 06997 अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से दोपहर 1.55 बजे रवाना शाम 7.50 बजे दौलतपुर चौक पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 06998 दौलतपुर चौक से सुबह 5.45 बजे चलकर सुबह 11.35 बजे छावनी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। उक्त ट्रेनों का ठहराव बीच रास्ते के लालड़ू, चंडीगढ़, एसएएस नगर मोहाली, मोरिंडा, कुराली, रुपनगर, कीरतपुर साहिब, आनंदपुर साहिब, नंगलडैम, ऊना हिमाचल, अंब अंदोरा स्टेशन पर दोनों दिशाओं में होगा। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04690 सुबह 5 बजे जालंधर सिटी से चलकर सुबह 10.15 बजे छावनी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव बीच रास्ते जालंधर कैंट, चिहडू, फगवाड़ा, मोली, गोरायां, भट्टियां, फिलौर, लाडोवाल, लुधियाना, ढंढारी कलां, साहनेवाल, दोराहा, चावापायल, खन्ना, मंडी गोबिंदगढ़, सरहिंद, साधूगढ़, सराय बंजारा, राजपुरा, शंभू व अंबाला शहर के रेलवपे स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन नंबर 06952 उधमपुर-जम्मूतवी व 06951 जम्मूतवी-उधमपुर को अगले आदेशों के तहत चलाया जाएगा। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 06958 जालंधर सिटी-होशियारपुर 16 फरवरी, 06959 होशियारपुर-जालंधर सिटी 17 फरवरी, 06921 अमृतसर-डेरा बाबा नानक व 06922 डेरा बाबा नानक-अमृतसर 17 फरवरी, 06923 वेरका-डेरा बाबा नानक व 06924 डेरा बाबा नानक-वेरका 17 फरवरी, 06939 खेमकरण-अमृतसर व 06940 अमृतसर-खेमकरण 17 फरवरी, 06945 खेमकरण-अमृतसर व 06946 भगतांवाला-खेमकरण 17 फरवरी, 06978 जालंधर सिटी-जैंजो दोआबा व 06979 जैंजो दोआबा-जालंधर सिटी 16 फरवरी, 04551 बठिंडा जं.-फाजिल्का जं. व 04552 फाजिल्का जं.-बठिंडा जं. 16 फरवरी, 01625 धूरी जं.-बङ्क्षठडा जं. 2 मार्च व 01624 बठिंडा जं.-धूरी जं. 1 मार्च से चलेंगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

BREAKING:- हरियाणा के प्राइवेट स्कूल में लगी भीषण आग

Voice of Panipat

PANIPAT:- पुलिस ने अवैध शराब तस्करी मामले में 5वें आरोपी को किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

बिजली से जुड़े कार्यों को लेकर आमजन को ना आए परेशानी, अधिकारी तत्परता से करें काम- बिजली मंत्री

Voice of Panipat