वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- कोरोना का बढ़ता प्रकोप किसी को भी नहीं छोड़ रहा है। बता दें कि पहले सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव हुए वहीं अब हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। दुष्यंत चौटाला की आईटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होने खुद को आइसोलेट कर लिया है और आज के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। वह एक दिन पहले ही अपने पिता अजय सिंह चौटाला जोकि कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, के साथ थे। डिप्टी CM को आज हिसार में कई कार्यक्रमों में शामिल होना था। दुष्यंत चौटाला ने खुद टविट करके इस बारे में जानकारी साझा की है। उन्होने बीते 48 घंटे में खुद के संपर्क में आने वालों से कोरोना से बचाव के लिए टेस्ट करवाने की बात कही है।
बता दें कि दुष्यंत चौटाला कोरोना संक्रमित हैं या एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट किया है। सुबह से उन्हें हल्का बुखार की शिकायत बताई जा रही है। रेपिड टेस्ट में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ज्ञात रहे कि डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला एक दिन पहले ही अपने पिता अजय चौटाला के साथ जयपुर गए थे। इसके बाद वह हिसार में भी कार्यकर्ताओं से मिले थे।आज डिप्टी सीएम के अर्बन एस्टेट स्थित आवास पर कार्यकर्ता मिलन समारोह था। इसके अलावा एयरपोर्ट व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग थी व प्रेस के साथ भी कार्यक्रम रखा हुआ था जिसे तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT