वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- कोरोना के साथ नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने भी अपना कहर बरपाना धीरे-धीरे शुरू कर दिया है। पानीपत में भी कोरोना के कई मामले सामने आ चुके हैं वहीं 10 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें से आठ पुरूष व दो स्त्रियां हैं। सबसे अधिक चार केस अंसल सोसाइटी में हैं। विराट नगर में 2 केस हैं। अंसल निवासी 18 साल का छात्र पंजाब के पटियाला स्थित एक स्कूल का विद्यार्थी है। वहां छात्र संक्रमित मिले थे। पानीपत पहुंचकर जांच कराई को रिपोर्ट पाजिटिव मिली।
सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने यह जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विराट नगर वासी एक महिला विगत दिनों पाजिटिव आई थी। स्वजनों के सैंपल लिए गए थे। उनमें से 73 व 23 वर्षीय पुरुष पाजिटिव मिले हैं। माडल टाउन वासी महिला 31 दिसंबर को संक्रमित मिली थी, अब उसका पति संक्रमित मिला। बता दें कि यूके से लौटी न्यू सुखदेव नगर निवासी महिला एयरपोर्ट पर 28 दिसंबर को पाजिटिव मिली थी। उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। बता दें कि फिलहाल 37 केस एक्टिव हैं, इनमें से 35 होम आइसोलेशन और दो सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT