वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- सात वर्षीय मासूम बच्ची के ब्लाइंड मर्डर की वारदात को सुलझाने पर एसआईटी को दो लाख की इनाम की राशि में से फिलहाल 50 हजार रुपये मिले। इस राशि को एसआईटी ने आर्थिक सहायता के रूप में मृतक बच्ची के परिवार को सौंप दिया। एएसपी पूजा वशिष्ट ने बताया कि गांव मनाना में सात वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई थी। बच्ची का शव गांव में पावर हाउस के पास झाड़ियों से बरामद हुआ था। एसपी शशांक कुमार सावन ने घटनास्थल का मुआयना कर हत्या की घटना के संबंध में आरोपी की सूचना देने वाले को पहले 50 हजार और फिर डीजीपी के आदेश पर दो लाख रुपये का नगद इनाम घोषित किया था।
जानकारी के लिये बता दें कि एसपी ने एएसपी पूजा वशिष्ट के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी। टीम ने तीन दिन में वारदात को सुलझाते हुए गांव मनाना निवासी आरोपी प्रवीन को काबू लिया था। इसके बाद एसपी की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम टीम को दिया गया। जिसे एसआईटी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के तौर पर देने का निर्णय लिया। पीड़ित परिवार को समालखा थाना में बुलाकर डीएसपी प्रदीप कुमार, तीनों सीआईए के इंचार्ज और समालखा थाना इंचार्ज ने राशि सौंपी।
TEAM VOICE OF PANIPAT