November 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCovid-19 UpdatedHaryanaHaryana News

HARYANA में ओमिक्रोम के 3 नए मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- कोरोना के मामलो में जहां कमी हुई थी। वहीं अब कोरोना के मामलों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। इसी के साथ ही अब कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन वैरिएंट ने भी स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। जानकारी के लिये बता दें कि हरियाणा के यमुनानगर जिले में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के एक साथ 3 नए केस सामने आने से हड़कंप मच गया। एक ही दिन में दो महिलाओं समेत तीन कोरोना संक्रमित मरीजों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। तीनों मरीजों के सैंपल 20 दिसंबर को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। सोमवार को आई रिपोर्ट में तीनों मरीजों में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन मिला है। तीनों मरीज हाल ही में विदेश से लौटें थे।

बता दें कि तीनों मरीज एक ही फैमिली से है और हाल ही यह फैमिली नीदरलैंड से वापस लौटी है। बता दें कि यमुनानगर में विदेश से लौटने वालों पर स्वास्थ्य विभाग कड़ी नजर रखें हुए हैं। उन्हें 7 दिन क्वारंटाइन रखने के बाद आठवें दिन अनिवार्य रूप से RTPCR टेस्ट करवाया जा रहा है। यमुनानगर में 25 नवम्बर के बाद हाई रिस्क देशों से 200 से ज्यादा लोग वापस लौटें है। इनमें से नीदरलैंड से लौटें दंपति कोरोना संक्रमित मिलें थे। इसके साथ ही युवक की बहन भी कोरोना संक्रमित मिली थी। 7 दिन क्वारंटाइन रहने के बाद आठवें दिन इन सभी का RTPCR टेस्ट करवाया गया था।

स्वास्थ्य विभाग ने तीनों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भिजवाएं थे ताकि नए वैरिएंट का पता लगाया जा सकें। अब इनमें नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। फिलहाल तीनों संक्रमित मरीजों को अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इस नए वैरिएंट के मिलने से दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन जैसे हालात पैदा हो गए हैं. भारत सरकार ने भी तमाम राज्यों को अपने स्तर पर इस नए वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है और वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य कर दिया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

एक्ट्रेस अपर्णा नायर का निधन, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

महिला का शातिर तरीके से काटा बैग, चुरा लिये 1 लाख रूपये

Voice of Panipat

HARYANA:- चुनावी रण में उतरेंगे अमित शाह, जानिए कहां होंगे कार्यक्रम?

Voice of Panipat