September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT बिंझौल नहर पर वीडियो बनाने गए 1 युवक का फिसला पैर, तालाश जारी

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्म)- हरियाणा के पानीपत जिले से मामला सामने आया है। जहां 3 चचेरे भाई सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने के लिए बिंझौल नहर गए। यहां वे नहर किनारे खड़े होकर लोकेशन सेट कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक का पांव फिसल गया और नहर में डूब गया। उन्होंने तुरंत इस बारे परिजनों को बताया। परिजन मौके पर पहुंचे व पुलिस को सूचित किया गया। लापता युवक को नहर में तलाशा गया, लेकिन वह नहीं मिला। आज गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में जुटी है।

जानकारी के लिये बता दें कि मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में शिवराज ने बताया कि वह गांव दिवाना का रहने वाला है। 24 दिसंबर की शाम करीब साढ़े 4 बजे वह अपने ताऊ के लड़के कुलदीप (16) व आकाश के साथ बिंझौल नहर पर वीडियो बनाने गए थे। वे गांव महराणा के पास नहर की पटड़ी पर खड़े थे कि तभी अचानक ताऊ के लड़के कुलदीप का पैर फिसल गया। जिसे बचाने के लिए वह भी नहर में कूदा तो वह भी डूबने लगा। उसे जैसे तैसे कर आकाश ने बचा लिया, लेकिन कुलदीप का कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 365 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है व गोताखोर भी युवक की तालाश में जुटे हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA पुलिस में 6000 सिपाही के पदों पर भर्ती का रास्ता हुआ साफ

Voice of Panipat

HARYANA बजट सत्र का आज आखिरी दिन, अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Voice of Panipat

PANIPAT:- सूप बेचकर युवक जा रहा था घर, पीछे से आई तेज रफ्तार बस, उसके बाद.. 

Voice of Panipat