December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

CIA ने 3 नशा तस्करों को किया काबू, 17 हजार 500 नशीली गोलियां की बरामद

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के जींद में नरवाना सीआईए ने गांव लोन के पास से तीन नशा तस्करों को नशीली गोलियों की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। नशे को नरवाना एरिया में ही सप्लाई किया जाना था। उनके कब्जे से 17 हजार 500 नशीली गोलियों बरामद हुई हैं।

पुलिस के हत्थे चढ़े नशा तस्करों की पहचान रजत पुत्र रामधारी, प्रिंस उर्फ बीनू पुत्र रामफल और विक्रम पुत्र धर्मपाल वासीयान गुरुद्वारा बस्ती, जाखल जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई श्याम लाल के नेतृत्व में  गश्त के दौरान गांव लोन में मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली की जाखल के तीन नशा तस्कर स्विष्ट डिजायर कार नंबर HR23P 7458 में नशीली गोलियों की खेप लेकर धमतान साहिब साइड से आने वाले हैं। वे नरवाना एरिया में गोलियों की सप्लाई करने के लिए जाएंगे।

जानकारी के बाद टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को खुफिया सूचना बारे अवगत करवाया और उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार शिव मंदिर लोन के नजदीक ट्रैप लगाया। थोड़ी देर में एक सिल्वर रंग की स्विफट कार धमतान साहिब की तरफ से आती दिखाई दी। सीआईए टीम ने कार सहित काबू कर लिया। राजपत्रित अधिकारी भजन सिंह SDO दक्षिण हरियाणा बिजली विभाग नरवाना को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपियों की कार की तलाशी ली। कार के अंदर रखे बैग से 17 हजार 500 नशीली ट्रामाडोल गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। तीनों से पूछताछ जारी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दहेज की बली चढी विवाहिता- फंदे पर लटका मिला शव, परिजनों ने लगाये ये आरोप

Voice of Panipat

आर्मी की वर्दी पहनकर करता था तस्करी, ऐसे खुला राज

Voice of Panipat

राम मंदिर परिसर पहुंचे PM मोदी, जल्द शुरू होगी प्राण प्रतिष्ठा की पूजा

Voice of Panipat