19.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCovid-19 UpdatedPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT में कोरोना पॉजिटिव मिली युवती, साथ ही पिता भी हुए संक्रमित

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामाल पानीपत से सामने आया है जहां पर विदेश से लौटी युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बता दें कि अब देश में ओमिक्रॉन के नए खतरे के साथ पुराना खतरा भी लौटा। वहीं पानीपत में पिछले दो दिन के भीतर तीन केस कोरोना पॉजिटिव मिले। जहां इंग्लैंड से लौटी युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है। उसके संपर्क में आए पिता भी पॉजिटिव हो गए। मॉडल टाउन के रहने वाले पिता-पुत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 11 दिसंबर को ही युवती इंग्लैंड से लौटी थी। निजी लैब से जांच कराने पर गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

ओमिक्रॉन के खतरे के बाद विदेश से पानीपत लौटे किसी यात्री के कोरोना पॉजिटिव होने का यह पहला मामला सामने है। अधिकारी डॉ. सुनील संदुजा ने कहा कि दोनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। ओमिक्रॉन की जांच के लिए शुक्रवार को सैंपल दिल्ली भेजा जाएगा। दिसंबर में विदेश से अब तक 711 लोग लौट चुके हैं। जिसमें कोरोना पॉजिटिव का यह पहला मामला है। जोखिम वालों की आठ दिनों के बाद सैंपलिंग कराई जा रही है। पिछले दो दिन में कोरोना पॉजिटिव के जिले में तीन केस आए हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव के अब तक 31119 केस सामने हो चुके हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नही रहे जाने माने कवि योगेंद्र मोदगिल, पानीपत के रहने वाले थे मोदगिल

Voice of Panipat

4 लोगो की हत्या करने वाले आरोपी ने जेल मे फंदा लगाकर की आत्महत्या, पढ़िए कहा का है मामला

Voice of Panipat

साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए ASP पूजा वशिष्ट ने विद्यार्थियों व बच्चों को किया जागरूक

Voice of Panipat