वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- 16 दिसंबर से सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंक पर 4 दिनों तक ताला लगने वाला है। आपको बता दें कि ये 2 दिन का बैंक बंद इसलिए रहने वाला है क्योंकि बैंक कर्मचारियों ने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियम के आह्वान पर 16 व 17 को हड़ताल रहेगी। वहीं 16,17 और 19 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे।
बता दें कि इन छुट्टियों के चलते इन दोनों दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है। सरकार के प्राइवेटाइजेशन को लेकर चल रही तैयारियों का विरोध करने के लिए UFBU ने हड़ताल करने का ऐलान किया है। UFBU के तहत बैंकों की 9 यूनियन आती हैं। बैंक बंद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ सकती है।
वहीं इस वजह से पेंशन लेने वालों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अब आपको बता दें कि किस दिन और क्यों बैंक बंद रहने वाला है- 16 दिसंबर – बैंक हड़ताल, 17 दिसंबर – बैंक हड़ताल, 18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद), 19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश) बता दें कि ये हड़ताल सरकार के अड़ियल रूख के कारण हो रही है। वतन बढ़ोतरी समेत उनकी कई मांगे है जो अब तक पूरी नहीं की गई हैं। जिस कारण ये हड़ताल होगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT