26.5 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsIndia News

18 साल से बढ़ाकर 21 साल की हो सकती है लड़कियों की शादी की उम्र

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- अब शादी के लिये महिलाओं की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल कर दी गई है। खबरों के मुताबिक इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि बुधवार को कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया गया। अब इसके लिए मौजूदा कानूनों में सरकार संशोधन करेगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त 2020 को पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले से अपने संबोधन में इसका उल्लेख किया था। अब सरकार इस पर अमल करती नजर आ रही है।

आपको बता दें कि देश में पुरुषों की विवाह की न्यूनतम उम्र 21 और महिलाओं की 18 साल है। अब सरकार बाल विवाह निषेध कानून, स्पेशल मैरिज एक्ट और हिंदू मैरिज एक्ट में संशोधन करेगी। नीति आयोग में जया जेटली की अध्यक्षता में बने टास्क फोर्स ने इसकी सिफारिश की थी। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल भी इस टास्क फोर्स के सदस्य थे।  इनके अलावा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, महिला तथा बाल विकास, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा तथा साक्षरता मिशन और न्याय कानून मंत्रालय के विधेयक विभाग के सचिव टास्क फोर्स के सदस्य थे।

बता दें कि टास्क फोर्स का गठन पिछले साल जून में किया गया था और पिछले साल दिसंबर में ही इसने अपनी रिपोर्ट दी थी। टास्क फोर्स का कहना था कि पहले बच्चे को जन्म देते समय बेटियों की उम्र 21 साल होनी चाहिए। विवाह में देरी का परिवारों, महिलाओं, बच्चों और समाज के आर्थिक, सामाजिक और स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA की 2 लोकसभा सीटों की EVM होगी चेंक, गड़बड़ी की मिली शिकायत

Voice of Panipat

PANIPAT:- समाधान शिविर में आज पहुंची 153 समस्याएं

Voice of Panipat

पड़ोसी ही निकला 7 वर्षीय बच्ची का हत्यारा, पूछताछ में हुआ खुलासा

Voice of Panipat