27.3 C
Panipat
October 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana News

लिव-इन-रिलेश्न में रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका ने की थी बुजुर्ग मकान मालकिन की हत्या, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- करनाल के आनंद विहार से मामला सामने आया है। जहां 10 दिसंबर को एक बुजुर्ग महिला के मरने की सूचना मिली थी। वहीं बुजुर्ग महिला सरस्वती कुमारी की हत्या करने वाले दो बदमाशों हरदीप उर्फ पोला और प्रीत उर्फ प्रीतका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बुजुर्ग के घर में किराए पर लिव-इन-रिलेशन में रह रहे थे।

सीआईए-टू इंचार्ज निरीक्षक मोहनलाल ने बताया कि 10 दिसंबर को महिला के मरने की सूचना मिली थी। वहां पहुंचकर जब शव को देखा तो फर्श पर खून मिला। जांच करते हुए मुख्य सीसीटीवी कैमरों को देखा तो पूरी रात घर में किसी की भी एंट्री नहीं हुई। इसके बाद दूसरे एंगल पर लगे सीसीटीवी में दो परछाइयां नजर आईं। इससे तय हुआ कि घर में रहने वालों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। बाहर से कोई भी घर में नहीं आया। जब किराएदारों से पूछताछ की तो जांच में सामने आया कि बुजुर्ग ने दो दिन पहले ही किराया मांगा था। साथ ही कहा था कि किराया न देने पर कमरे को बंद कर दिया जाएगा। आरोपियों की पहचान हरदीप उर्फ पोला पुत्र रजवंत सिंह निवासी देहदनौर जिला सहारनपुर और प्रीत उर्फ प्रीतका पुत्री गुरचरण उर्फ मिंटू निवासी शिव कॉलोनी जिला करनाल के रूप में हुई।

पूछताछ के दौरान सामने आया है कि दोनों स्मैक का नशा करने के आदी हैं। उस दिन भी दोनों ने स्मैक पी हुई थी। किराया देने के लिए दोनों ने बुजुर्ग के घर से नकदी व जेवर चुराने का प्लान बनाया। जब वे चोरी करने ऊपर पहुंचे तो बुजुर्ग जाग गई। उसको मारपीट करते हुए बैड से नीचे गिरा दिया व मौत के बाद उसके गहने, नकदी चुरा कर ले गए। फिलहाल पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब पुलिस इन दोनों आरोपितों को रिमांड पर लेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में खड़े ट्रॉले में घुसी प्राइवेट बस, 27 यात्री घायल

Voice of Panipat

CM विंडो की शिकायत पर मुख्यमंत्री का बड़ा एक्शन

Voice of Panipat

चोरी की 9 BIKE सहित पानीपत में आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat