वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला पानीपत का है जहां थाना चांदनी बाग क्षेत्र की एक कॉलोनी के कबाड़ व्यवसायी की बेटी को उसी के यहां काम करने वाला कैंटर चालक भगाकर ले गया था। इस बात से खफा कबाड़ व्यवसायी ने पार्टनर व स्वजनों के साथ मिलकर युवक, उसके बड़े भाई व बेटी का दिल्ली से अपहरण किया और अपने ससुराल में ले जाकर युवक की डंडों से पीटकर हत्या कर दी। मृतक के भाई ने आरोपितों के चंगुल से किसी तरह छूटकर जान बचाई।
थाना चांदनी बाग क्षेत्र की एक कालोनी के रहने वाले दीपक ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई 19 वर्षीय राहुल कालोनी के कबाड़ व्यवसायी का कैंटर चलाता था। 25 नवंबर को राहुल व्यवसायी की बेटी को रजामंदी से दिल्ली की भाटी कालोनी में बुआ की बेटी आरती के घर ले गया। दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। लड़की बालिक है। वहीं व्यवसायी ने बेटी की आयु 16 साल की बताकर थाना चांदनी बाग में राहुल, बड़े भाई सोनू व सोनू की पत्नी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया। 26 नवंबर को सुबह नौ बजे लड़की के पिता, उसका व्यवसायी पार्टनर गगन और स्वजनों ने बहन आरती के घर से राहुल, लड़की व उसका अपहरण कर लिया। तीनों को सेक्टर-29 थाना क्षेत्र में लड़की के ननिहाल में ले आए। उसे व उसके भाई को डंडों व लात-घुसों से पीटा।
उसने बताया कि मुझे कुटानी रोड पर गगन के गोदाम में बंधक बना दिया। वहीं अधमरा हो चुके राहुल को आरोपितों ने पानीपत के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया। 4 दिसंबर को राहुल को करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में दाखिल कराया, जहां पर उसकी 11 दिसंबर को मौत हो गई। घायल दीपक आरोपितों के चंगुल से छूटा और दिल्ली में रह रहे चाचा राजकुमार के पास जाकर वारदात की सूचना दी। सेक्टर-29 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने इस मामले में बताया कि लड़की के पिता, व व्यवसायी के पार्टनर गगन सहित 14 आरोपितों के खिलाफ अपहरण व हत्या सहित 6 धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच भी की जा रही है।
TEAM VOICE OF PANIPAT