27.7 C
Panipat
July 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

300 रूपये के लिए 11 बार कार चढ़ा कर की युवक की हत्या, पढ़िए पूरा मामला

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला ग्रेटर नोएडा में आने वाले घरबरा गांव का है। जहां एक शख्स की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये हत्या केवल 300 रूपये के लिये कर दी गई है।  जिसमें महज 300 रुपये के लिए 11 बार कार चढ़ाकर दुकानदार को मार डाला है।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन का रिजर्वेशन निरस्त करने के बदले 300 रुपये काटने पर 2 भाइयों ने दुकानदार को गाड़ी से बार-बार कुचला, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों ने दरिंदगी की हद पार करते हुए दुकानदार पर 11 बार बैक गियर करके गाड़ी चढ़ाई गई, जिससे उसकी आंत फट गई और उसकी मौत हो गई। वहीं, इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने पीड़ित को बचाने तक का प्रयास नहीं किया। वे मूकदर्शक बने रहे। उनकी इतनी भी हिम्मत नहीं हुई कि वह पुलिस को सूचना दें।

वहीं जब अस्पताल से मामले की सूचना पुलिस तक पहुंची। घायल का उपचार अस्पताल में चला, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपित नकुल निवासी घरबरा को गिरफ्तार कर स्विफ्ट कार बरामद की है। पीड़ित सतवीर शर्मा ने बताया कि वह घरबरा गांव में रहते है। उनका बेटा नितिन शर्मा गांव में ही मोबाइल की दुकान चलाता था। दुकान पर वह ट्रेन टिकट रिजर्वेशन का काम भी करता था। एक सप्ताह पहले गांव के ही दो सगे भाई नकुल व अरुण उर्फ छोटू ने वैष्णो देवी दर्शन के लिए ट्रेन का टिकट बुक कराया था। रविवार रात दोनों दुकान पर पहुंचे और ट्रेन का रिजर्वेशन निरस्त करा दिया। निरस्त करने के बदले नितिन ने आनलाइन रिफंड से तीन सौ रुपये काट लिए।

वहीं, इस बात से नाराज होकर दोनों आरोपित दुकान से चले गए। आरोप है कि सोमवार सुबह दोनों नितिन की दुकान पर पहुंचे। पीड़ित वहां नहीं मिला तो आरोपित उसकी तलाश में कासना कस्बा पहुंच गए। वहां उसके साथ मारपीट की और दो मोबाइल लूट लिए। बताया जा रहा है कि नितिन किसी तरह बचकर बाइक से घरबरा गांव पहुंचा ही था कि पीछा करते हुए आरोपितों ने कार से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे नितिन सौ मीटर दूर गिरा। उसके सड़क पर गिरते ही उस पर कार चढ़ा दी। इसके बाद बैक गियर में कार 11 बार नितिन पर चढ़ाई गई। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी। विशाल पांडेय एडिशनल, डीसीपी ग्रेटर नोएडा का कहना है कि इस पूरे मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही फरार दूसरे आरोपित अरूण को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा पुलिस ने साइबर क्राइम को रोकने के लिए उठाया कदम

Voice of Panipat

HARYANA के स्कूलों में 15 अगस्त से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, बच्चों को रोज करना होगा ये काम

Voice of Panipat

HARYANA में फिर से मानसून होगा एक्टिव

Voice of Panipat