January 21, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

नया साल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लाएगा कई सौगात, वेतम में होगी बढोतरी, पढिए पूरी जानकारी

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- 1 जनवरी 2022 यानि नया साल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए कई सौगात लेकर आ रहा है। संभावना है कि जनवरी में एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोत्तरी हो सकती है। यानी नये साल के मौके पर कर्मचारियों की झोली में एक बार फिर खुशियों की सौगात होगी।

जानकारी के अनुसार केंद्र और राज्य कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ाया जा सकता है। फिटमेंट फैक्टर बढ़ने के बाद सरकारी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोत्तरी होगी। बता दें कि इस साल केन्द्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते, महंगाई राहत, हाउस रेंट अलाउंस के साथ-साथ ट्रैवल अलाउंस में इजाफा किया गया था। ऐसे में अब कर्मचारियों को उम्मीद है कि आने वाले नये साल में एक बार फिर उनके वेतन में इजाफा हो सकता है।

बता दें कि सरकारी कर्मचारियों को फिलहाल 2.57 फीसदी फिटमेंट फैक्टर के आधार पर सैलरी मिलती है। अगर सरकार इसे 3.68 फीसदी तक बढ़ा देती है तो सरकारी कर्मचारियों के वेतन में इजाफा होगा। फिटमेंट फैक्टर बढ़ने के बाद सरकारी कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में 8 हजार रुपये तक का इजाफा हो जाएगा। इस हिसाब से देखा जाए तो अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 10 हजार रुपये है तो फिटमेंट फैक्टर बढ़ने के बाद 18 हजार रुपये सैलरी मिलेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

शंभू बार्डर Railway Track पर बैठे किसान, 53 ट्रेनें कैंसिल, 23 का रूट डायवर्ट

Voice of Panipat

नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती को ले गया होटल, जबरन शराब पिलाकर किया सामुहिक दुष्कर्म, पुलिस को ऐसे मिली सूचना

Voice of Panipat

हरियाणा में 3 ट्रेनों के संचालन अवधि में किया गया विस्तार

Voice of Panipat