35.3 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Uncategorized

किसानों के लिए अच्छी खबर, सरकार दे रही 3 लाख तक का लोन, ऐसे बनवाए कार्ड

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को बदलने के लिए बेहद सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध करवाती है। इस योजना को राज्य सरकारें भी लागू कर रही है। इसमें किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से किसानों को उनकी जरूरत के हिसाब से बहुत कम दस्तावेज के साथ लोन मिल सकता है। अगर आप यूपी, पंजाब, राजस्थान के किसान हैं और आपको भी लोन की जरूरत तो हम आपको बताएंगे कि किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाया जाता है और इसके जरिए कितने लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको किसान स्कीम की वेबसाइट को गूगल पर सर्च कर ओपन करना होता है। इसके बाद वेबसाइट पर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के फार्म को डाउनलोड करें। यहां आपको बैंक में जमा किए जाने वाले सभी दस्तावेजों के बारे में जानकारी मिल जाएगी। वैसे बता दें कि बैंक में जमा करने के लिए किसानों से केवल तीन दस्तावेज ही लिए जाते हैं। इसके लिए किसानों को आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक फोटो की जरूरत होगी। वहीं जो भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है उसे इन डाक्यूमेंट्स के साथ एक शपथ पत्र भी बैंक में जमा कराना अनिवार्य होता है, जिसमें यह बताया जाता है कि आपने किसी अन्य बैंक से कर्ज तो नहीं लिया है। किसान क्रेडिट कार्ड पांच साल तक के लिए वैलिड होता है। इस कार्ड के जरिए किसानों को चार प्रतिशत ब्याज के साथ तीन लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।

किसान क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए आप या तो को-ऑपरेटिव बैंक, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया से अपने किसान क्रेडिट कार्ड को बनवा सकते हैं या आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सर्वप्रथम गूगल पर सर्च कर पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक कर इसे ओपन कर लें. यहां फार्मर की टैब में दाईं तरफ डाउनलोड किसान क्रेडिट फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें। फॉर्म डाउनलोड करके इसे भरकर नजदीकी बैंक में जमा करा दें। इस तरह से आप अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Voice of Panipat

These 5 Simple TECHNOLOGY Tricks Will Pump Up Your Sales Almost Instantly

Voice of Panipat

बस टकराई और लगी आग, आग में 26 लोग जले, 8 लोगों ने कूदकर बचाई जान

Voice of Panipat