August 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPANIPAT NEWS

अब गाड़ियों पर लगाना होगा स्टीकर, ना लगाने पर लगेगा जुर्माना, परिवहन विभाग ने की ये प्लानिंग

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- दिल्ली में वायु प्रदूषण से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। बीमारी से ग्रसित लोगों को प्रदूषण ने और अधिक बीमार बना दिया है। दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या को देखते हुए अब सभी वाहनों पर डीजल-पेट्रोल व सीएनजी का स्टीकर लगाना अनिवार्य है। दिल्ली परिवहन विभाग का कहना है कि अगर वाहन चालक दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें भारी जुर्माना ना देना पड़ सकता है।

हालांकि पहले दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए आड-ईवन की शुरुआत की थी, लेकिन इस बार कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम कर दिया गया है ताकि दिल्ली में वाहनों का दबाव कम हो और तमाम तरह के निर्माण संबंधी कार्यो पर भी रोक लगा दी है। फिलहाल, परिवहन विभाग में गाड़ियों में ईधन की पहचान के लिए स्टीकर लगाना अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली परिवहन विभाग के आदेश में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश और केंद्रीय मोटर वाहन नियम-1989 के अनुसार दिल्ली में रजिस्टर्ड सभी वाहनों पर क्रोमियम आधारित होलोग्राम स्टीकर लगाना अनिवार्य है। अगर कोई वाहन चालक नियम का उल्लंघन करता है तो उस पर दस हजार रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- चुनावी रण में उतरेंगे अमित शाह, जानिए कहां होंगे कार्यक्रम?

Voice of Panipat

पानीपत में रिश्ता टूटा, होने वाली थी शादी,परेशान युवक ने…

Voice of Panipat

हरियाणा के पांच जिलों में उपभोक्ता फोरम के प्रधान पद पड़े खाली, हाई कोर्ट ने अतिरिक्त मुख्य सचिव से मांगा जवाब

Voice of Panipat