December 4, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsHaryana PoliticsPolitics

अब सरकारी कर्मचारियों को पहननी होगी स्मार्ट वॉच, CM मनोहर लाल ने की घोषणा

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीते दिनों एक घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि सोहना के सरमथला गांव में विकास रैली के दौरान कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारी स्मार्टवॉच पहनेंगे जो ऑफिस समय के दौरान उनके काम को ट्रैक करेंगे और साथ ही अटेंडेंट लगाने का भी काम करेगी। उन्होंने बताया कि बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली, जिसका उपयोग पहले प्रदेश के कई सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति के लिए किया जाता था। जिसको कोरोनावायरस महामारी के कारण बंद कर दिया गया था। खट्टर ने कहा कि जल्द ही इसके लिए जीपीएस स्मार्ट वॉच दी जाएगी।

दरअसल, इससे प्रदेश में सरकारी अधिकारी हफ्ते में एक बार ऑफिस जाते थे और सभी कार्य दिवसों के लिए अपनी अटेंडेंट पर टिक करते थे. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को खत्म करने के लिए हमने बायोमेट्रिक मशीन पेश की। चूंकि इस प्रणाली के लिए अधिकारी को इसे फिजिकली तौर पर छूने की जरूरत थी, इसलिए हमने इसे कोरोनावायरस बीमारी के बाद हटाने का फैसला किया क्योंकि इससे वायरस फैला सकता है। खट्टर ने बताया कि बायोमीट्रिक मशीनों में अधिकारियों द्वारा उंगलियों के निशान से छेड़छाड़ करने और उनकी अटेंडेंट दर्ज कराने के बारे में भी सरकार सतर्क है। हम स्मार्टवॉच पेश करेंगे जो केवल उस अधिकारी को ट्रैक करेगी जिसे इसे दिया गया है। अगर कोई और इसे पहनता है तो घड़ी काम करना बंद कर देगी। इस तरह, हरियाणा में सभी सरकारी अधिकारियों की आवाजाही पर नज़र रखी जाएगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, आसपास के लोग दौड़े

Voice of Panipat

पानीपत में ‘द मैडिसिटी अस्पताल’ मालिक पर सिविल सर्जन ने दर्ज करवाया केस, ये रही वजह

Voice of Panipat

जेल जाने से पहले केजरीवाल ने राजघाट जाकर बापू को किया नमन

Voice of Panipat