27 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest News

18 अक्टूबर से दिल्ली मे चलेगी ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ मुहीम, पढ़िए

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ जारी जंग में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ फिर से शुरू होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि हमने इस पहल को पिछले साल शुरू की थी। अब इस पहल को फिर से 18 अक्तूबर से शुरू करने जा रहे हैं।  

सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘’हमने पिछले साल ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ पहल शुरू की थी. यह 18 अक्टूबर से फिर से शुरू हो जाएगी, जैसे ही आप रेड सिग्नल पर रुकते हैं, अपने वाहन के इंजन को बंद कर दें. आप आज ही शुरू कर सकते हैं, हालांकि इसे औपचारिक रूप से 18 तारीख को लॉन्च किया जाएगा.’’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आपने ग्रीन दिल्ली एप डाउनलोड नहीं किया है, तो कर लें। यदि आप दिल्ली में कहीं भी प्रदूषण देखते हैं तो एप के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं। अगर कोई ट्रक वायु प्रदूषण का कारण बनता है या कोई भी उद्योग जो प्रदूषण फैला रहा है, कचरा जला रहा है तो आप शिकायत करिए। हमारी टीम मौके पर पहुंचेगी और प्रदूषण के स्रोत को रोकेगी। 

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले दिनों प्रदूषण बढ़ा है। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक परिवह का इस्तेमाल करने को कहा है। उन्होंने कहा कि हमें सप्ताह में कम से कम एक बार अपना वाहन नहीं निकालना चाहिए। हमें मेट्रो, बस या दूसरों के साथ वाहन साझा करने का निर्णय लेना चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हम ऐसा करते हैं तो प्रदूषण को कम किया जा सकता है और ईंधन की बचत भी की जा सकती है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

क्रेडिट कार्ड अप्रूव करने के नाम पर युवक से की ठगी, पढिए

Voice of Panipat

हरियाणा में आंगनवाड़ी वर्करों को मिलेंगे स्मार्टफोन, सरकार ने 28,484 समार्ट फोन खरीद को दी मंजूरी

Voice of Panipat

शराब तैयार करने के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर लाठी-डंडो से हमला

Voice of Panipat