October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPanipat

पहले की सफाई की मांग, काम होने पर की रूकावट खड़ी, निगम कमीश्नर ने कही ये बात, पढिए.

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सनौली रोड पर भरे गंदे पानी की सफाई के लिए नगर निगम कमिश्नर आर के सिंह ने 2 जेसीबी व 10 से ज्यादा कर्मचारी लगाने के निर्देश दे दिए हैं। शुक्रवार को नगर निगम की जेसीबी ने दुकानो के आगे नाले पर रखी स्लैब हटाकर और पक्के थड़े तोड़कर सफाई का काम शुरू किया।सफाई शुरू होने के कुछ ही देर बाद ही कुछ दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। दुकानदार नालो के ऊपर बने थड़ो को तुड़वाने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। दुकानदारें का कहना है कि बिना थड़े तोड़े ही नालो की सफाई कराई जाए।

नगर निगम कमिश्नर आर के सिंह का कहना है कि सनौली रोड के हालात लंबे समय से जाम पड़े नाले के कारण ही हैं। एक तरफ तो दुकानदार सफाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, दूसरी ओर नाले की सफाई में रुकावट पैदा कर रहे हैं। सभी दुकानदारों से अपील है कि सफाई में बाधा न बनें। नाले पर बने थड़ो के टूटे बिना सफाई संभव नहीं है। काम में सहयोग करें। नाले की पूरी तरह से सफाई होने के साथ ही समस्या का समाधान हो जाएगा। सड़क का पानी निकालने का भी तभी फायदा हैं, जब नाले से गंदे पानी की निकासी बिना रुके होती रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इस महीने सरकार देगी PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 16वीं किस्त, इन किसानों को मिलेगा लाभ

Voice of Panipat

सड़क पर उतारा आशिक का भूत, दो छात्राओं ने सरेआम बरसाए थप्पड़ और सैंडल

Voice of Panipat

उपायुक्त हेमा शर्मा ने जिले में स्थापित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को दिए ये आदेश

Voice of Panipat