August 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsHaryana PoliticsPanipatPanipat PoliticsPolitics

कुंडली बार्डर पर धरनारत एक किसान ने तोड़ा दम, पढिए खबर.

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को पूरी तरह से खत्म करने की मांग को लेकर दिल्ली-एनसीआर के चारों बार्डर पर किसानों का धरना जारी है। इस बीच एक पखवाड़े के दौरान 27 सितंबर को किसान आंदोलन को 10 महीने पूरे हो जाएंगे। इस बीच हजारों किसान प्रदर्शनकारियों के लिए सोनीपत के सिंघु बार्डर से बुरी खबर आ रही है। सोनीपत के कुंडली बार्डर पर धरनारत एक किसान ने दम तोड़ दिया। इससे साथी धरना दे रहे साथी किसानों में गम का माहौल है।

मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-हरियाणा के सोनीप स्थित कुंडली बार्डर पर चल रहे आंदोलन में शामिल एक किसान युवक की बुधवार सुबह मौत हो गई। युवक की पहचान खानपुर कलां निवासी 34 वर्षीय मनोज पुत्र सूरज सिंह के रूप में हुई है। वह आंदोलन स्थल पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के कार्यालय के पास बनी झोपड़ी में रह रहा था। यहां पर धरना दे रहे साथियों के अनुसार रात को खाना खाने के बाद युवक आराम से ठीक-ठाक सोया था। बुधवार सुबह करीब 5 बजे देखा तो वह मृत मिला। इसकी सूचना हरियाणा पुलिस और स्वजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।  हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।

गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर के बार्डर पर धरनारत किसान की मौत का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई किसानों की जान जा चुकी है। उधर, संयुक्त किसान मोर्चा ने पिछले महीने दावा किया था कि पिछले 9 महीने से अधिक धरना दे रहे 550 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है। इस दौरान कई किसानों के आत्महत्या करने के भी मामले सामने आए हैं। यहां पर यह बता देना भी जरूरी है कि दिल्ली की सीमाओं पर सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर के किसान मोर्चों पर दिल्ली पुलिस की निगरानी है जो सीधे केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के तहत आती है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- जीटी रोड पर युवक से पैसे व मोबाइल लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

करनाल से 4 आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Voice of Panipat

नए मोटर वाहन कानून के तहत ट्रैक्टर चालक का 59 हजार रुपए का चालान कटा

Voice of Panipat