April 20, 2025
Voice Of Panipat
Covid-19 UpdatedIndia NewsLatest News

अक्टूबर में कोरोना फिर मचा सकता है कोहराम, बच्चों को ज्यादा खतरा

वायस ऑफ पानीपत ;- गृह मंत्रालय की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी  ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका जाहिर की है और चेतावनी दी है कि इसे लेकर सतर्क रहें.  कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी है. इसके मुताबिक अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक पर होगी और ये बच्चों और युवाओं के लिए ज्यादा खतरनाक साबित होगी.

कमेटी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को बच्चों और युवाओं के लिए मेडिकल सुविधाओं का इंतजाम करने की सलाह भी दी है. विशेषज्ञों की कमेटी का मानना है कि तीसरी लहर से बच्चों व युवाओं को बचाने के लिए देश में बच्चों के लिए मेडिकल सुविधाएं, वेंटीलेटर, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस, ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी. क्योंकि, बड़ी संख्या में बच्चे और  युवा कोरोना की तीसरी लहर से संक्रमित होंगे.

केंद्रीय गृह मंत्रालय  के निर्देश पर गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय  को सौंप दी है. रिपोर्ट में गंभीर रूप से बीमार और विकलांग बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में छात्रों से भरी BUS पलटी, बस में सवार थे 40 बच्चे

Voice of Panipat

जीटी रोड रेस्ट हाउस के पीछे व विर्क नगर मे काटी जा रही अवैध कॉलोनी

Voice of Panipat

अब इन लोगों को नहीं करना पड़ेगा पैन कार्ड को आधार से लिंक, जानिए वजह

Voice of Panipat