September 1, 2025
Voice Of Panipat
CrimeHaryanaHaryana CrimeLatest News

करनाल में कैश और जेवरात लेकर प्रेमी के साथ भागी युवती

वायस ऑफ पानीपत ;-  करनाल में एक युवती घर से कैश लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। सेक्टर-4 की रहने वाले रसीदा ने बताया कि उसकी छोटी बहन सोनिया उम्र 18 साल वो उसके घर पर आई हुई थी। जिसे अमजद नाम का लड़का अपने साथ शुक्रवार को सुबह बहला फुसला कर ले गया है।

लड़की के बड़े भाई ने बताया कि वो अपने साथ 35 हजार रुपए कैश, जेवरात और स्कूटी लेकर गई है। उनका कहना है कि  उसकी बहन को भगाने में महफूज, शब्बीर, परवेज, महबूब, नन्नी, शाहिदा, भूरी का हाथ है। इन्होंने ही सोनिया को बहला फुसला के अमजद के साथ भगा दिया, परवेज और महफूज को मालूम है कि लड़की कहा पर है। उन्होंने पुलिस को गुहार लगाई की उसकी बहन सोनिया का पता लगाया जाए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।


करनाल पुलिस के SI चंदन सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अमजद पुत्र महबूब, महफूज पुत्र शब्बीर, नन्नी, भूरी और शाहिदा समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:-पिता ने अपने 2 बेटों के साथ मिलकर पड़ोसी से की मारपीट, तोड़े 3 दांत

Voice of Panipat

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर हुडदंग बाजी करने वालों पर की जाएगी सख्त कार्रवाही

Voice of Panipat

PPF अकाउंट आपके बच्चे को बनाएगा लखपति

Voice of Panipat