April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia News

घर से निकले युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में बाहर मिला शव, क्या है मामला..

वॉयस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह)- शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला खांईपार लोधौरा निवासी बृजलाल राजपूत का 30 वर्षीय पुत्र सुनील हलवाई का काम करता था। शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह घर से पल्हरी हार खेत मां लक्षन व पिता के पास जाने को कहकर निकला था। इसके बाद वह खेत नहीं पहुंचा। शनिवार सुबह ग्रामीणों को पल्हरी नहर से 20 कदम की दूरी पर उसका शव पटरी किनारे पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अज्ञात में पंचनामा कराया। पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुपों में शव की फोटो डाली। इससे मृतक के अवंतिनगर निवासी बहनोई ज्वाला सिंह ने शव की पहचान की। उन्होंने मृत युवक के छोटे भाई दीनदयाल व अन्य स्वजन को घटना की जानकारी दी।

शव देखकर स्वजन बेहाल हो गए। छोटे भाई ने बताया कि पल्हरी गांव में उनकी ससुराल है। सात वर्ष शादी को हो गए। पत्नी करीब छह वर्ष से मायके में रह रही है। आरोप लगाया कि जब वह पैसा देता तो ससुराल वाले कुछ नहीं बोलते थे। लेकिन जब पैसा उसके पास नहीं होता था तो ससुराल से उसे मारकर भगा दिया जाता था। आरोप लगाया कि सिर में पीछे चोट होने के साथ बायां पैर टूटा मिला है। इससे आशंका है कि ससुरालीजनों ने उसकी हत्या कर शव पटरी किनारे फेंका है। उसके एक तीन वर्ष का बच्चा है। जो अपनी मां के साथ रहता है। कोतवाली निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामला ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने का सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे ध्वजारोहण

Voice of Panipat

घटों बैठकर ना करें काम वरना हो जाएगा ये नुकसान

Voice of Panipat

अब बिना ऐप के देख सकेगें Instagram Reels

Voice of Panipat