35.8 C
Panipat
July 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimePanipatPanipat Crime

PANIPAT: 7 दिन पहले खरीदी थी नई कार, 12 मिनट में चोरो ने चुराए कार के चारो टायर

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत शहर के सबसे व्यस्त रोड में गोहाना रोड पर आधी रात के बाद चोर एक नई कार के टायर चोरी कर ले गए। इन चाेरों ने महज 12 मिनट में ही टायर निकाले और अपनी कार में डालकर फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना रिकार्ड हो गई है। गोहाना रोड पर इस तरह की चोरी से हर कोई हैरानी में पड़ गया है।

गोहाना रोड पर ललित गोयल का एलके होंडा शोरूम है। उन्होंने पिछले सप्ताह साढ़े बारह लाख में सफेद रंग की वरना कार खरीदी थी। कार शोरूम के बाहर ही खड़ी की थी। दरअसल, ऊपर ही उनका परिवार रहता है। ललित ने बताया कि रात करीब साढ़े तीन बजे काले रंग की एक कार में चोर आते हैं। आते ही उनकी कार के पास पहुंचते हैं। औजारों से कुछ ही मिनटों में टायर निकाल ले जाते हैं।

कार को ईंटों के सहारे खड़ी कर गए। सुबह जब ललित गोयल बाहर निकले तो कार देखकर हैरान रह गए। सीसीटीवी में दिख रहा है कि केवल एक चोर ही 12 मिनट में टायर निकाल लेता है। यानी एक टायर निकालने में उसने महज चार मिनट लिए। टायरों की कीमत करीब 70 हजार होगी। गोहाना रोड पर ही किशनपुरा पड़ता है। इस एरिया में कार के टायर चोरी करने की घटना पहले भी हो चुकी है। इसके बावजूद चोर पकड़े नहीं जा रहे…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किराए पर रह रहे मजदूर के कमरे में चोरों ने 70 हजार पर किया हाथ साफ, पढिए

Voice of Panipat

सफाई न होने पर भड़के मुख्यमंत्री, निगम कमिश्नर-ज्वाइंट कमिश्नर का वेतन काटने के निर्देश, पढ़िए एजेंसी पर 1 लाख का जुर्माना

Voice of Panipat

HBSE: इतने बजे घोषित होगा 10वीं का रिजल्ट, नही होगा कोई भी बच्चा फेल

Voice of Panipat