वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- देश में कोरोना के संक्रमण में लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 62 हजार नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी घट रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 62,480 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान मौत के आंकड़े में गिरावट देखी गई है। बीते 24 घंटे में देशभर में 1587 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है।
इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना से 88,997 लोग रिकवर हुए। इसको मिलाकर अबतक देश में कुल 2 करोड़ 85 लाख 80 हजार 647 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 96.03 फीसद हो गई है। देश में कोरोना से सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 28,084 एक्टिव केस कम हुए हैं। इसके बाद अब देश में सिर्फ कोरोना के 7 लाख 98 हजार 656 सक्रिय मामले बचे हैं। भारत की कोरोना एक्टिव दर अभी 2.68% है।
देश में कोरोना के कुल केस की बात करें तो अब तक देश में 2 करोड़ 97 लाख 62 हजार 793 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोना से अभी तक कुल 3,83,490 लोगों की मौत हो चुकी है। देश की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.29% है।
TEAM VOICE OF PANIPAT