21.1 C
Panipat
October 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPanipat Crime

झूठी शिकायत देने वाले सावधान…पानीपत पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- एसपी शशांक कुमार सावन ने अपराधो पर अंकुश लगाने व अपराधियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के लिए सभी थाना प्रभारीयों व चौंकी इंचार्जो को सख्त निर्देश दिए है। वहीं झूठी शिकायत देने वालो पर भी कार्रवाई करने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिये गए थे। कई बार रंजिशन रखते हुए झूठी शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवा दिये जाते है । जिससे पुलिस द्वारा मुकदमे मे कार्रवाई करने पर पुलिस का समय भी व्यर्थ होता है । इसी कड़ी मे जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिला के विभिन्न थानो मे दर्ज महिला विरुध अपराध, लड़ाई झगड़ा, स्नेचिंग इत्यादि के संबंध मे दर्ज मुकदमो की गहनता से तफ्तीश करने के बाद अभी तक 50 मुकदमे झूठे पाए जाने पर पुलिस ने झूठी शिकायत देने वालो के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 182 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई है । वहीं कुछ संदिग्ध मुकदमो मे गहनता से तफ्तीश जारी है ।

थाना किला मे महिला विरुध अपराध से संबंधित दर्ज मुकदमो मे तफ्तीश के दौरान 7 शिकायत झूठी पाए जाने पर व लड़ाई-झगड़े की 2 शिकायत झूठी पाए जाने पर शिकायतकर्तो के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 182 के तहत कार्रवाई अमल मे लाई गई है । इसी प्रकार थाना औधोगिक सैक्टर-29 मे महिला विरुध अपराध की 5 व लड़ाई-झगड़े की 2,  थाना सैक्टर-13/17 मे महिला विरुध अपराध व लड़ाई-झगड़े की दो-दो , थाना चांदनी बाग मे महिला विरुध अपराध की 3 व लड़ाई झगड़े की 1, थाना शहर मे लड़ाई-झगड़े की 3 व महिला विरुध अपराध की 1 , थाना मतलोडा मे महिला विरुध अपराध की 3, थाना सनौली मे महिला विरुध अपराध की 2, थाना समालखा मे महिला विरुध अपराध की 5 व लड़ाई झगड़े की 1,  थाना माडल टाउन मे लड़ाई झगड़े की 1,थाना इसराना मे महिला विरुध अपराध का 1 व  महिला थाना मे महिला विरुध अपराध के 11 मुकदमे झूठे पाए जाने पर शिकायतकर्तो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई । 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

संयुक्त किसान मोर्चा व केंद्र सरकार के बीच बनी सहमति, 12 बजे होगी SKM की सिंघु बॉर्डर पर मीटिंग

Voice of Panipat

घर बैठे ही मिल जाएगा PM Kisan Yojana के पैसे, बस मोबाइल से ही रजिस्ट्रेशन

Voice of Panipat

HARYANA के 2 अफसर करेंगे मणिपुर हिंसा की जांच

Voice of Panipat