वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा के स्कूलों में आज यानि 15 जून तक गर्मियाें की छुट्टियां खत्म हो रही थी कि अब फिर से स्कूलो में छुट्टियो को आगे बढ़ा दिया गया है….अब 30 जून तक छुट्टिया आगे बढ़ाई गई है….इसकी जानकारी शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी….
कोरोना संक्रमण के चरम पर पहुंचने के बाद प्रदेश के सभी स्कूलों में 22 अप्रैल से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए गए थे। फिर इसे 15 जून तक बढ़ाया गया…वही अब इसे 30 जून तक आगे बढ़ा दिया गया है…पहली जून से ही स्कूलों में रोटेशन के अनुसार 50 फीसद स्टाफ आ रहा है।
वही अब आनलाइन पढ़ाई में हिंदी और इंग्लिश मीडियम के छात्रों को अलग-अलग माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। इंग्लिश के लिए स्वयं प्रभा के 12 चैनल रखे गए हैं। खास बात यह कि शिक्षक हर सप्ताह एक बार फोन कर अभिभावकों से फीडबैक लेंगे कि बच्चों को आनलाइन पढ़ाई कितनी समझ आ रही है। वाट्स-एप पर लिंक भेजा जाएगा ताकि बच्चे आनलाइन पढ़ाई से जुड़ सकें। राज्य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर पहले ही साफ कर चुके हैं कि कोरोना संक्रमण पूरी तरह काबू में नहीं आने तक स्कूल नहीं खोले जाएंगे।
TEAM VOICE OF PANIPAT