22.3 C
Panipat
February 5, 2025
Voice Of Panipat
India NewsIndia-PoliticsLatest NewsPolitics

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए बिना भी सेंटर पर हर शख्स को लगे टीका-राहुल गांधी

वायस ऑफ पानीपत :-कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज वैक्सीन लगवाने के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए जाने की अनिवार्यता के सिस्टम पर सवाल उठाया है. राहुल गांधी का कहना है कि सेंटर पर जाने वाले हर शख्स को कोरोना टीका लगना चाहिए, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही काफी नहीं है.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “वैक्सीन के लिए सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन काफी नहीं. वैक्सीन सेंटर पर वॉक-इन करने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए. जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट नहीं है

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी टीकाकरण से पहले कोविन ऐप पर अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत पर सवाल उठाए थे. कोर्ट ने कहा था कि नीति निर्माताओं को जमीनी हकीकत से वाकिफ होना चाहिए और ‘डिजिटल इंडिया’ की वास्तविक स्थिति को ध्यान में रखना चाहिए. कोर्ट ने कहा था, ‘आपको देखना चाहिए कि देशभर में क्या हो रहा है. जमीनी हालात आपको पता होने चाहिए और उसी के मुताबिक नीति में बदलाव किए जाने चाहिए. यदि हमें यह करना ही था तो 15-20 दिन पहले करना चाहिए था.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दिल्ली की हवा हुई जहरीली, गाड़ियों पर ऑड-ईवन लागू, 10 नवंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

Voice of Panipat

भ्रष्टïचार को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा- DC

Voice of Panipat

HARYANA:- 2 बच्चों को छोड़कर महिला प्रेमी के साथ फरार, 5 साल पहले हुई थी शादी

Voice of Panipat