April 20, 2025
Voice Of Panipat
India News

डोमिनिका से सीधे भारत आ सकता है चौकसी,अगर नहीं फंसा नागरिकता का पेंच

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) :- पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का आरोपी और भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी क्यूबा भागते वक्त रास्ते में ही डोमिनिका में पकड़ा गया। मेहुल चोकसी के पास एंटीगुआ की नागरिकता है। मेहुल चोकसी की करतूतों से परेशान एंटीगुआ की सरकार ने डोमिनिका से उसे सीधे भारत को सौंपने का अनुरोध किया है। अगर ऐसा होता है कि नीरव मोदी से पहले मेहुल चोकसी भारत आ सकता है। आइए बताते हैं कि अगर कोई कानूनी पेंच फंसा तो क्या होगा

भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी 23 मई की शाम को एंटीगुआ स्थित अपने घर से गायब हो गया था। उसके बाद उसके लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। हालांकि, उसके पहचान के एक शख्स ने दावा किया था कि वो क्यूबा भाग गया है। मेहुल चोकसी एंटीगुआ का नागरिक है और वो पानी के रास्ते भागने की फिराक में था, लेकिन जैसे ही वो डोमिनिका पहुंचा, उसे अधिकारियों ने पकड़ लिया।

मेहुल सीधे भारत लाया जा सकता है
समाचार चैनल ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि जिस वक्त मेहुल चोकसी को पकड़ा गया, उस वक्त वो एंटीगुआ में नहीं था और वो डोमिनिका का नागरिक नहीं है क्योंकि इंटरपोल की तरफ से मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है, इसलिए डोमिनिका की सरकार सीधे उसे भारत को सौंप सकती है।

  TEAM VOICE OF PANIPAT   

Related posts

खुशखबरी ! HARYANA की 83 सड़कों की बदलेगी सूरत, CM सैनी ने किया बड़ा ऐलान

Voice of Panipat

सर्दी- जुकाम से पाना चाहते है राहत, तो अपनाएं ये 4 टिप्स

Voice of Panipat

अगले महीने शुरू हो सकते हैं नीट यूजी परीक्षा के लिए Registration

Voice of Panipat