29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking News

दुकानदार जरा संभल जाए..अतिक्रमण करके जाम न लगाए

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- शहर के सभी बाजारों के दुकानदार संभल जाएं। अपनी दुकानो के बाहर अतिक्रमण करके जाम न लगवाएं…जाम के कारण जमा होने वाली भीड़ के कारण संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा है। संयुक्त व्यापार मंडल ने यह अपील सभी दुकानदारो से की है।

शहर के सभी बाजारो में अतिक्रमण फैला हुआ है…सबसे ज्यादा इंसार बाजार, सनौली व जाटल रोड पर दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ है…इन बाजारो में दुकानदारो ने सड़को पर अब तो 3-3 फुट से भी ज्यादा जगह में कब्जा जमाया हुआ है….अतिक्रमण के कारण बाजारो में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहने से दोपहहिया वाहन चालको को तो छोड़ो पैदल राहगीरो का गुजरना भी मुश्किल रहता है।

लाल बत्ती से इंसार चौक और बाबा भाई लालजी मंदिर से सालार गंज गेट तक सबसे ज्यादा बुरा हाल रहता है…नगर निगम ने अप्रैल महीने में 3 बार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाए…जोकि 8, 17 व 19 अप्रैल को चलाए गए थे। ये तीनों ही अभियान सालार गंज गेट से शुरू किए गए और लाल बत्ती चौक पर पहुंचकर खत्म हो गए।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat- निगम की बड़ी कार्यवाही, टैक्स न भरने वाली पानीपत की इन इंडस्ट्री को किया जाएंगा सील, कटेगें बिजली-पानी के कनेक्शन

Voice of Panipat

PANIPAT में संदिग्ध हालात में लापता हुई 2 बहनें  

Voice of Panipat

जरूरत से ज्यादा Vitamin बन सकता है आपके लिए हानिकारक, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat