29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPanipat

पानीपत मे हुआ दर्दनाक हादसा, दादा के हाथ से फिसल गया मासूम, सांडों ने कुचला और हो गई मौत

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत में एक दर्दनाक घटना हुई। इस घटना से हर कोई सहम गया। सांड दादा और पोते के पीछे भागा। बच्‍चा अपने दादा की गोद से गिर गया। मासूम को सांडों ने कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दे कि पानीपत के गांव सनौली खुर्द में सांडों की लड़ाई हो रही थी। वहां एक बच्‍चा अपने दादा की गोद में था। सांड लड़ाई छोड़कर उनके पीछे पड़ गए। कुछ लोग भी उन्‍हें बचाने के लिए दौड़े। अचानक दादा की गोद से मासूम गिर गया। जब तक लोग मासूम को उठाते सांडों ने उसे पैरों से कुचल दिया और उसकी मौके पर मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। परिवार के इकलौते बेटे की मौत से मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

सनौली खुर्द में शिव मंदिर के पास दो सांड लड़ रहे थे। घर के पास ही बलेसर सिंह अपने पोते आर्यम को लेकर खड़े थे। सांड अपनी लड़ाई छोड़कर इनके पीछे पड़ गए। दादा इनसे बचने के लिए पोते के साथ भागे। पर सांड की टक्कर से पोता नीचे छूट गया। आर्यम इन सांडों के पैरों के नीचे कुचला गया। उसकी मौत हो गई। स्वजनों ने शव को गांव के श्मशान में दफनाया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के CM सड़क पर दौड़ाते नजर आए बुलेट

Voice of Panipat

CBSE 12th के नतीजे घोषित, इन लिंक से करें चेक, 92.71 फीसदी पास

Voice of Panipat

PANIPAT: जमीनी विवाद में चाचा-चाची पर हमला करने के मामले में फरार आरोपी युवक गिरफ्तार

Voice of Panipat